Advertisement

Rohtas : डब्बे में बंद था ज़हर – मगर युवक ने नहीं छोड़ा हौसला!

रोहतास : अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में शुक्रवार को खेत में काम कर रहे मनीष को जहरीले सांप ने डस लिया. मनीष ने घबराने की बजाय साहस दिखाया. सांप को पकड़कर डब्बे में बंद किया और खुद को इलाज के लिए उसी डब्बे के साथ सासाराम सदर अस्पताल पहुंच गया.

Bihar : एक तरफ विधायक का केस, दूसरी तरफ डॉक्टरों का गुस्सा – कौन है सही?

मनीष जैसे ही ट्रामा सेंटर पहुंचा, अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. मरीज, परिजन और स्टाफ सांप को देखकर डर गए. सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टरों ने तुरंत स्थिति संभाली. मनीष को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया.

Munger : नीतीश कुमार… शराब के साथ गिरफ्तार?

डॉक्टरों ने बताया कि मनीष को दाहिने हाथ में सांप ने काटा था. सांप विषैला था. मनीष की सूझबूझ से इलाज में आसानी हुई. डॉक्टरों ने तुरंत एंटी-स्नेक वेनम दिया. युवक की हालत पर नजर रखी जा रही है.

Politics : धर्म का सहारा, सत्ता की चाह?

मनीष के भाई इंदल पासवान ने बताया कि खेत में काम करते समय सांप ने मनीष को काटा. पहले डर गए, फिर सांप को डब्बे में बंद किया और भाई को लेकर अस्पताल पहुंचे.

Madhubani : ब्लैकमेल का नया अड्डा — अस्पताल!

मनीष की हिम्मत ने उसकी जान बचाई. डॉक्टरों को भी इलाज में मदद मिली. यह घटना बताती है कि संकट में घबराने की बजाय सूझबूझ से काम लेना जरूरी है.

रोहतास से मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *