Advertisement

दुर्गा मंदिर चोरी कांड : लाख रूपये इनामी चोर को पुलिस ने धर-दबोचा

Thawe Durga Temple theft case: Police nab thief carrying a reward of Rs 1 lakh

गोपालगंज : सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुए चोरी कांड में सात दिनों के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मंदिर में सुबह सोने की हार, मुकुट और छतरी की चोरी मामले में मुख्य आरोपी दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी यूपी के गाजीपुर जिले का रहनेवाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना के दिन पहने हुए जूता, बैग, मुफलर बरामद कर लिया है. चोरी की गई आभूषणों की बरामदगी के लिए इस वक्त यूपी के गाजीपुर, मऊ और प्रयागराज में छापेमारी चल रही है।

इटवा पुल के पास से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी दीपक राय को इटवा पुल के समीप से दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी में इस्तेमाल किया गया कट्टर, रेकी के दौरान पहने गए जूते, जैकेट, बैग और मुफलर भी बरामद कर लिया है।

यूट्यूब से जुटाई मंदिर की जानकारी, फिर की रेकी

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मंदिर में चोरी से पहले आरोपी दीपक राय ने बिहार पुलिस पर बनी खाकी मूवी और यूट्यूब पर कई क्राइम सीन का वीडियो देखा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 10 और 11 दिसंबर को मंदिर में रेकी किया था।दो युवकों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

सीसीटीवी फुटेज के बाद रखा गया था इनाम

एसपी ने ये भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक राय ने बीते 3 मार्च को यूपी के मऊ में भी शीतला मंदिर में चोरी कर चुका है। 13 नवंबर को जेल से बाहर निकलने के बाद बनाया थावे मंदिर में चोरी का प्लान था। बता दें कि बीते 17 दिसंबर को मंदिर में गर्भगृह से माता की सोने की मुकुट, सोने की छतरी, सोने की हार चोरी कर ली गयी थी।

सीसीटीवी में कैद दो चोरों की तस्वीर सामने आने के बाद गोपालगंज पुलिस ने एक लाख का ईनाम भी रखा है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका था। लेकिन, अब मुख्य आरोपी के पकड़े जाने से अब इस पूरी साजिश का जल्द खुलासा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – Fact Check : अवतार-3 में गोविंदा के कैमियो ने चौंकाया, जानिए वायरल वीडियो का सच