Advertisement

Bihar News : मुंगेर में चमत्कार — गंगा, जमुना और सरस्वती एक साथ जन्मीं!

मुंगेर से बेहद खुशी देने वाली खबर सामने आई है. सदर अस्पताल में एक 25 वर्षीय महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है. डॉक्टरों की टीम की डेढ़ घंटे की कठिन मेहनत के बाद सफल ऑपरेशन किया गया. मां और तीनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं और फिलहाल विशेष निगरानी में महिला वार्ड में भर्ती हैं.

Bihar News : शपथ के 48 घंटे बाद ही एक्शन — नीतीश कुमार अचानक MLA फ्लैट पहुंच गए!

जन्म के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रसूता की नानी और मायके पक्ष ने मौके पर ही बच्चियों का नामकरण किया— गंगा, जमुना और सरस्वती. परिजन लगातार अस्पताल पहुंचकर बच्चियों और मां का हाल-चाल ले रहे हैं.

Bihar News : चुनाव जीतकर पहली बार तारापुर पहुंचे सम्राट चौधरी, स्वागत में उमड़ी भीड़!

प्रसूता की पहचान जमालपुर प्रखंड के पाटम पूर्वी पंचायत के पनियालाचक गांव निवासी कैलाश यादव की पत्नी जूली देवी (25) के रूप में हुई है. अल्ट्रासाउंड में एक महीने पहले ही तीन बच्चों की संभावना बताई गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में थी.

Bihar News : सरकारी नौकरी… करोड़ों की कमाई? SVU ने खोल दी पूरी कहानी!

सोमवार शाम जैसे ही प्रसव पीड़ा बढ़ी, जूली को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया और रात में सफलतापूर्वक तीनों बच्चियों का जन्म हुआ.

Bihar News : सासाराम में मां चुनाव लड़ रहीं, बेटा गिन रहा था वोट… पर मां का नहीं, निर्दलीय उम्मीदवार का!

जूली पहले से एक बेटे की मां हैं. अब तीन बेटियों के जन्म के बाद कुल चार बच्चों की मां बन गई हैं. परिवार ने बेटियों के आने को ईश्वर का विशेष आशीर्वाद बताया है और घर में खुशी का माहौल है.