Advertisement

Bihar News : शपथ के 48 घंटे बाद ही एक्शन — नीतीश कुमार अचानक MLA फ्लैट पहुंच गए!

शपथ ग्रहण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. रविवार को वह बिना किसी पूर्व सूचना के दारोगा राय पथ स्थित नवनिर्मित एमएलए आवास परिसर पहुंचे और वहां जारी कार्यों का निरीक्षण किया. सीएम ने सभी डुप्लेक्स बंगले का अंदर तक जाकर जायजा लिया और अधिकारियों से सुविधाओं की जानकारी ली. बताया गया कि हर आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र और निर्वाचन क्षेत्र संख्या अंकित की गई है, जिससे आवंटन में आसानी होगी.

Bihar News : चुनाव जीतकर पहली बार तारापुर पहुंचे सम्राट चौधरी, स्वागत में उमड़ी भीड़!

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नए विधायक आवास बेहतर तरीके से तैयार किए गए हैं और इन्हें जल्द से जल्द नवनिर्वाचित विधायकों को उपलब्ध करा दिया जाए. उन्होंने कहा कि विधायकों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और परिसर का सौंदर्यीकरण भी उच्च स्तर का होना चाहिए.

Bihar News : सरकारी नौकरी… करोड़ों की कमाई? SVU ने खोल दी पूरी कहानी!

MLA फ्लैट के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सीधे जेपी गंगा पथ पहुंचे. उन्होंने वहां चल रहे सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों की समीक्षा की. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गंगा पथ को और आकर्षक बनाया जाए तथा किनारे विकसित हो रहे पार्कों में सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई जाए, ताकि लोग आराम और सुरक्षित तरीके से घूम सकें.

Bihar News : सासाराम में मां चुनाव लड़ रहीं, बेटा गिन रहा था वोट… पर मां का नहीं, निर्दलीय उम्मीदवार का!

निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी सीएम के साथ मौजूद रहे— जिनमें प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल आयुक्त अनिमेष परासर, पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा शामिल थे.

Bihar News : सम्राट के गृहमंत्री बनते ही बेगूसराय में एनकाउंटर, सरपंच पुत्र हत्याकांड का आरोपी गोली लगने से घायल!

नीतीश कुमार के इस औचक निरीक्षण के बाद सरकार के काम करने की रफ्तार और शैली को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि नई सरकार अब विकास कार्यों को लेकर अधिक सख्त और सक्रिय रुख में दिखाई देगी.