Advertisement

Bihar Election : फिसली जुबान या खुल गया राज़? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से ही जदयू को बताया जनता को धोखा देने वाली पार्टी!

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को काराकाट विधानसभा क्षेत्र से एक दिलचस्प राजनीतिक विवाद उभर आया. दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह के समर्थन में रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित राजीव गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. लेकिन भाषण के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने जदयू समेत कांग्रेस व राजद को भी एक ही सांस में जनता की आंखों में धूल झोंकने वाली पार्टियां बता दिया.

Bihar Election : ‘जंगलराज’ की यादें फिर ताज़ा, JDU ने दिखाया लालू शासन का काला सच!

राजनाथ सिंह ने कहा, “जदयू, कांग्रेस और राजद — सभी पार्टियां बिहार की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही हैं.” उनके इस बयान के बाद मंच पर बैठे जदयू नेताओं के चेहरे पर हल्की असहजता झलकने लगी. यह बात कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि क्या यह महज जुबान फिसलना था या फिर गठबंधन में चल रही अंदरूनी खींचतान का संकेत?

Bihar Election : बेलागंज में मंच धंस गया, लेकिन नीतीश बोले—सब ठीक है! देखें कैसे बची सीएम की जान?

विपक्षी दलों ने तुरंत इसे हाथों-हाथ लिया. राजद और कांग्रेस के नेताओं ने इस बयान को साझा करते हुए कहा कि एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है और नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए. आरजेडी प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा — “सच जुबान से फिसल ही गया, राजनाथ जी ने वही कहा जो बिहार की जनता सोच रही है.”

Bihar Election : सड़क पर बिखरी VVPAT पर्चियां, क्या बिहार में वोट चोरी का खेल?

वहीं, भाजपा की ओर से यह सफाई दी गई कि मंत्री का आशय विपक्षी दलों की ओर था, जदयू का नाम गलती से शामिल हो गया. पार्टी ने इसे “स्पीच स्लिप” बताते हुए विवाद को शांत करने की कोशिश की.

Bihar Election : जहानाबाद में गिरिराज सिंह का हमला, बोले- राहुल गांधी का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है!

इस पूरे घटनाक्रम ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है. काराकाट क्षेत्र में अब चर्चा का विषय महाबली सिंह का प्रचार नहीं, बल्कि राजनाथ सिंह की जुबान फिसलना बन गया है.