Advertisement

Bihar Election : भागलपुर से कांग्रेस का चुनावी बिगुल! दीपिका सिंह पांडेय और अल्का लांबा ने बोला हमला — ‘जनता अब बदलाव के मूड में है!

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भागलपुर से चुनावी शंखनाद कर दिया है. बुधवार को कचहरी चौक स्थित पार्टी के चुनाव प्रधान कार्यालय में झारखंड सरकार की पंचायती राज मंत्री दीपिका सिंह पांडेय और कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अल्का लांबा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की.

Bihar Election : किशनगंज में बड़ा पलटवार — AIMIM नेता गुलाम मुक़्तदा ने छोड़ी पार्टी, बोले ‘अब कांग्रेस ही रास्ता है!

इस दौरान दोनों नेताओं ने चुनावी रणनीति, संगठन की मजबूती और जनसंपर्क अभियान पर चर्चा की. दीपिका सिंह पांडेय ने कहा कि “कांग्रेस इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है. जनता बदलाव चाहती है और इस बार जीत हमारी तय है.” उन्होंने उम्मीद जताई कि निष्पक्ष माहौल में चुनाव होंगे और जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी.

Bihar Election : जहानाबाद में गरजे ललन सिंह — बोले राहुल गांधी संविधान के खिलाफ बोल रहे हैं, तेजस्वी के पास तीन-तीन वोटर कार्ड!

वहीं, अल्का लांबा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां आम जनता के हित में हैं और पार्टी हर वर्ग की आवाज बनकर सामने आएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि “अब समय है एकजुट होकर मैदान में उतरने का, क्योंकि बिहार बदलाव के लिए तैयार है.

Bihar Election : मोकामा में जल-थल-नभ से सुरक्षा! ड्रोन, एसडीआरएफ और पारा मिलिट्री ने संभाली जिम्मेदारी — परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा!

कार्यक्रम में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय पदाधिकारी, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस की प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष प्रचार योजना पर भी चर्चा की गई. नेताओं ने कहा कि जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है और कांग्रेस एकमात्र विकल्प बनकर उभर रही है.