Advertisement

Bihar Election : आरा में प्रशांत किशोर के रोड शो में बवाल, महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने काफिला रोका, लगे ‘जन सुराज मुर्दाबाद’ के नारे!

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन आरा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) को विरोध का सामना करना पड़ा. जमीरा गांव में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर ‘जन सुराज मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और पीके के काफिले को रोक दिया.

Bihar Election : नामांकन वापस न लेना पड़ा भारी — RJD ने अफजल अली खां को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला!

सूत्रों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने राजद, माले और कांग्रेस के झंडे लेकर सड़क जाम कर दी, जिसके चलते पीके अपने समर्थकों से नहीं मिल सके. सुरक्षा कारणों से उनका वाहन कुछ समय के लिए वहीं रुका रहा, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में काफिला आगे बढ़ा दिया गया.

Bihar Election : मीसा भारती का बड़ा बयान – अबकी बार युवाओं का फैसला साफ, तेजस्वी ही बिहार के सीएम!

प्रशांत किशोर का रोड शो भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र के चांदी बाजार से शुरू होकर जमीरा, धरहरा, शीशमहल चौक, गजराजगंज बाजार होते हुए शाहपुर बाजार पहुंचा. समर्थकों ने जगह-जगह फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया.

Bihar Election : तेजस्वी को ‘आंख-उंगली-काटने’ की धमकी, ओवैसी की पार्टी के नेता ने दिया भड़काऊ बयान!

आरा पहुंचने पर विरोध के बीच भी उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा — “जन सुराज का मकसद सिर्फ सत्ता पाना नहीं, बल्कि बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में आत्मनिर्भर बनाना है. अब राजनीति को परिवारवाद और जातिवाद से बाहर निकालकर विकासवाद की दिशा में ले जाना जरूरी है.”

Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा वादा! महिलाओं को एक साल में 30 हजार — बोले, 14 जनवरी को भेजेंगे पूरा पैसा!

रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और किसान शामिल हुए. कई जगह बच्चे ‘मैं हूं जन सुराज’ लिखे पोस्टर लेकर दौड़ते नजर आए. भीड़ को देखते हुए पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करनी पड़ी.

Bihar Election : लालू परिवार में फिर भिड़ंत! तेजप्रताप ने तेजस्वी को कहा बच्चा, दी तंजभरी चेतावनी!

जन सुराज प्रवक्ता अरुण सिंह ‘काका’ ने कहा कि जनता के उत्साह से साफ है कि “बिहार अब बदलाव के लिए तैयार है.”