Advertisement

Bihar Election : 66 साल के मंत्री अब भगवान का नाम जपें, इमरान प्रतापगढ़ी का चुनावी तंज!

बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास के समर्थन में आयोजित सभा में इमरान प्रतापगढ़ी ने जमकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा.

Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा एलान, वक्फ बिल फेंकेंगे, पंचायत भत्ता डबल और पेंशन!

उन्होंने कहा, “यह चुनाव सिर्फ एक विधायक को चुनने का नहीं, बल्कि बिहार की सरकार बदलने का चुनाव है.” इमरान ने बछवाड़ा के मौजूदा विधायक और मंत्री सुरेंद्र मेहता पर तंज कसते हुए कहा, “मंत्री जी अब 66 साल के हो गए हैं, अब उन्हें भगवान का नाम लेना चाहिए. खेल मंत्री किसी युवा को बनाना चाहिए था.”

Bihar Election : बगहा में कांग्रेस-बीजेपी जिलाध्यक्षों पर FIR, पोस्टर लगाने पर आचार संहिता का उल्लंघन!

इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा, “यहां चुनाव मैदान में एक तरफ 66 साल के बुजुर्ग और 76 साल के साहब हैं, जबकि हमारे प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास सिर्फ 31 साल के हैं. जिधर जवानी चलती है, उधर जमाना चलता है.

Bihar Election : सांसद संजय जायसवाल से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी!

सभा में उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बिहार के भविष्य के लिए बदलाव का संकल्प लें और युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवा सोच और नए बिहार की राजनीति लेकर मैदान में उतरी है, जबकि सत्ता पक्ष पुराने चेहरे और झूठे वादों के सहारे जनता को गुमराह कर रहा है.

Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा ऐलान, भत्ता डबल, पेंशन और करोड़ों की मदद!

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बिहार को अब स्थायी विकास की राजनीति चाहिए, न कि नफरत और उम्रदराज नेताओं की सत्ता.

Bihar Election : अमित शाह की रैली में दिव्यांग ने की आत्मदाह की कोशिश: बोला- मैं BJP समर्थक हूं, मगर भू-माफिया को वोट क्यों दूं?

बछवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास की रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. जनसभा के दौरान युवाओं ने “बदलाव चाहिए” के नारे लगाए.