Advertisement

Bihar : चलती पुलिस गाड़ी से हथकड़ी खोल भागा आरोपी, लेकिन पुलिस ने किया रियल-लाइफ एक्शन!

समस्तीपुर शहर में शनिवार को एक फिल्मी अंदाज़ में फरारी की घटना सामने आई. चलती पुलिस बोलेरो से हथकड़ी खोलकर भागा आरोपी कुछ देर बाद ही पुलिस के हाथ दोबारा चढ़ गया. यह पूरा वाकया मारवाड़ी बाजार इलाके में हुआ, जब पुलिस आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जा रही थी.

Bihar : मोतिहारी में चुनावी अभियान से पहले बड़ी कार्रवाई, हथियार और विदेशी शराब बरामद!

जानकारी के मुताबिक, अंगार थाना पुलिस ने नाबालिग से जुड़े एक मामले में हरेराम राय के 35 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और उसकी बहन सीमा देवी को गिरफ्तार किया था. दोनों को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा था.

Bihar : पटना में ‘महाकाल गैंग’ का खुलासा, 5000 रुपये देकर जुड़ते हैं बदमाश, हत्या से लेकर प्रोटेक्शन तक का नेटवर्क!

इसी दौरान बोलेरो जैसे ही मारवाड़ी बाजार पहुंची, सोनू कुमार ने हथकड़ी से हाथ निकाल लिया और अचानक चलते वाहन से कूदकर भागने लगा. पुलिसकर्मी और चालक कुछ पल के लिए हक्के-बक्के रह गए, लेकिन तुरंत पीछा किया. चंद मिनटों की मशक्कत के बाद आरोपी को बाजार से ही दबोच लिया गया.

Bihar : गोपालगंज में वोट विवाद के चलते चाकूबाजी, 3 घायल!

दोबारा पकड़ने के बाद पुलिस ने उसके हाथ में फिर से हथकड़ी और कमर में रस्सी बांधी, ताकि दोबारा कोई फरारी की कोशिश न कर सके.

Bihar : छठ की खुशियां मातम में बदली, बिहार के पांच जिलों में आठ लोगों की दर्दनाक मौत!

सब-इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोनू कुमार और उसकी बहन को नाबालिग किशोरी से जुड़े केस में गिरफ्तार किया गया था. मेडिकल जांच के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

Bihar : थाना प्रभारी के जुल्म से टूटा डिप्टी कमांडेंट का दिल, बहन की बेइज़्जती के बाद की आत्महत्या!

इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल तो उठाए हैं, लेकिन साथ ही पुलिस की फुर्ती और तत्परता ने एक बड़ी चूक को गंभीर परिणामों से बचा लिया.