Advertisement

Bihar Election : औरंगाबाद में नड्डा बोले- RJD = रंगदारी, जंगलराज, दादागिरी!

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच गुरुवार को औरंगाबाद के गोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला किया और कहा कि “RJD का मतलब है—रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी. जो लोग नौकरी के लिए जमीन ले लेते हैं, वे क्या जनता को रोजगार देंगे? जो मां-बहनों की इज्जत नहीं कर सकते, वे सुरक्षा कैसे देंगे?”

Bihar Election : मांझी में बोले नीतीश कुमार: ‘तोहनी का वोट देब न!’ एनडीए को जिताने की अपील!

नड्डा ने अपने संबोधन में बिहार के अतीत और वर्तमान का अंतर भी बताया. उन्होंने कहा कि उनका जन्म पटना में हुआ और उन्होंने बचपन के 20 साल बिहार में बिताए. उन्हें अंधकार के वर्षों का अनुभव है और आज वे बिहार के उजाले का भी साक्षी हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि विकास की दिशा में एनडीए को समर्थन दें और विनाशकारी राजनीति करने वाले महागठबंधन से सावधान रहें.

Bihar Election : पटना में इंडी गठबंधन की बैठक पर NDAका बड़ा हमला: कहा, घोटालेबाज अब बदलाव की बात कर रहे हैं!

सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. नड्डा ने सभा में यह भी कहा कि एनडीए ने बिहार के हर क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं और आने वाले वर्षों में यह गति और तेज होगी.

Bihar Election : RJD प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा!

वहीं, आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पीएम ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है और कहा कि वह शाम 6 बजे कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. यह संवाद पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए चुनावी तैयारियों को और तेज करने का अवसर होगा.

Bihar Election : तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस! NDA अब क्या करेगा?

विश्लेषकों का कहना है कि नड्डा का हमला महागठबंधन पर सीधे तौर पर केंद्रित है और इससे बिहार चुनावी माहौल और गर्म हो सकता है. एनडीए का संदेश स्पष्ट है—विकास और सुरक्षा के लिए जनता का समर्थन आवश्यक है, जबकि महागठबंधन की राजनीति विवादों और पुराने अपराधी मामलों पर आधारित है.