Advertisement

Bihar Election : एनडीए प्रत्याशी से युवाओं ने मांगा 5 साल का हिसाब, जहानाबाद में प्रचार के दौरान विरोध का सामना!

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को मंगलवार को पोखमा गांव में जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रचार अभियान के दौरान वहां मौजूद युवाओं ने उन्हें रोककर पिछले पांच साल का कामकाज का हिसाब मांग लिया.

Bihar Election : वैशाली में भाजपा प्रचार वाहन पर हमला, पोस्टर फाड़ा और चालक से मारपीट!

सूत्रों के अनुसार, जैसे ही चंदेश्वर चंद्रवंशी गांव पहुंचे और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की, कुछ युवाओं ने उनसे सवाल किया — “आप पांच साल तक जहानाबाद के सांसद रहे, आपने क्या काम किया? जहानाबाद के विकास के लिए आपने कौन-सा ठोस कदम उठाया?” युवकों के सवालों से माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया.

Bihar Election : 24 और 25 अक्टूबर को होगा पोस्टल बैलेट मतदान, मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!

इस दौरान चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने युवाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बातें सुनने के बाद भी युवकों का आक्रोश शांत नहीं हुआ. बाद में गांव के कुछ वरिष्ठ लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया.

Bihar Election : पप्पू यादव ने सम्राट चौधरी को अज्ञानी और नासमझ बताया!

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि कुछ युवक पूर्व सांसद से उनके कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं और प्रत्याशी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Bihar Election : तेजस्वी यादव ने संविदा कर्मियों और जीविका दीदियों के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं कीं!

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी चंद्रवंशी को इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब विधानसभा चुनाव में भी यदि यही स्थिति बनी रही, तो एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव जीतना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

Bihar Election : मोहनिया से RJD की श्वेता का नामांकन रद्द, 2020 में UP का पता था 2025 में बिहार?

चुनाव प्रचार में इस दौरान जेडीयू नेता अशोक चौधरी भी मौजूद थे. अब देखना यह होगा कि एनडीए के नेता जनता के आक्रोश को शांत कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में कितने सफल होते हैं. 14 अक्टूबर को मतदान के बाद इसका नतीजा तय करेगा कि जनता ने हिसाब मांगा या समर्थन दिया.

गौरव कुमार, जहानाबाद.