Advertisement

Politics : लोकतंत्र खतरे में या साजिश बेनकाब?

पटना : नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के इंचार्ज कन्हैया कुमार ने भाजपा और चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा का नारा था “अबकी बार 400 पार” और दावा किया जा रहा था कि 400 सीट जीतकर संविधान बदल देंगे. हालांकि, उनकी यह योजना पूरी नहीं हो सकी, लेकिन अब भाजपा वोट चोरी करके उसी मकसद को साधना चाहती है.

Rohtas : हारो तो चुनाव आयोग दोषी, जीतो तो सब ठीक!

कन्हैया कुमार ने कहा कि कई सर्वे में महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई गई थी, लेकिन परिणाम इसके उलट आए. इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी ताकि धांधली की जांच हो सके. Lakhisarai : पुस्तकालय नहीं… ज्ञान और संस्कृति का तीर्थ है बड़हिया!

उनका आरोप है कि कांग्रेस की इस मांग के बाद चुनाव आयोग लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा करता रहा कि वोटर लिस्ट बिल्कुल साफ है. मगर अब खुद मुख्य चुनाव आयुक्त ने माना कि गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए ही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराया जा रहा है.

Bihar : धर्म पूछकर युवक की पिटाई…गरमाई राजनीति!

कन्हैया ने कहा, इतना भर मानकर ही चुनाव आयोग फँस गया और उसकी कलई खुल गई. सच यह है कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर संविधान से खिलवाड़ करना चाहते हैं.

Jamui : विकास के ढोल, पर अन्नदाता की पत्नी को न मिला स्ट्रेचर!

कन्हैया कुमार ने भाजपा पर संविधान बदलने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ सत्ता की राजनीति नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *