Advertisement

बुधवार स्पेशल: बस इतना कर लो, Bappa जीवन में खुशियां बरसा देंगे

Wednesday Ganesh Puja tips: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है, मान्यता है कि इस दिन बप्पा की पूजा विशेष फल देती है और जीवन में आ रहे हर तरह के विघ्न, बाधा और मानसिक तनाव दूर होने लगते हैं. कई ज्योतिषियों और पुरोहितों का मानना है कि यदि बुधवार को कुछ विशेष नियमों और छोटी-छोटी परंपराओं का पालन किया जाए, तो व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का द्वार खुल सकता है.

Mathura: फर्जी एनकाउंटर और अपहरण का आरोप, 15 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश

सुबह जरूर करें गणेश जी का ध्यान
बुधवार की शुरुआत गणेश जी के मंत्र “ॐ गं गणपतये नमः” के जाप से करना अत्यंत शुभ माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि इस मंत्र का 21 बार जाप करने से मन शांत होता है और दिनभर के कामों में बाधाएं नहीं आतीं, इस दिन किया गया मंत्र जाप मन की ऊर्जा को बढ़ाता है और सकारात्मकता आकर्षित करता है.

बप्पा की ये आरती क्यों मानी जाती है बेहद खास?
बुधवार को “जय गणेश जय गणेश देवा” आरती करने से घर में सौभाग्य बढ़ता है, इस आरती का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह बुद्धि, विवेक और सफलता के देवता गणेश जी का आह्वान करती है. कई लोग मानते हैं कि बुधवार को आरती करते समय घर में दिव्य ऊर्जा महसूस होती है और मन में नई उम्मीद जागती है.

इन चीज़ों का चढ़ावा जरूर लगाएं
बुधवार को गणेश जी को ये चीजें चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. ताजा दूध और मोदक, दुर्वा घास की 21 पत्तियां, पीले फूल
सिंदूर, ज्योतिषियों के अनुसार गणेश जी को दुर्वा अर्पित करने से धन-संबंधी समस्याएं कम होती हैं और कामों में अड़चनें दूर होती हैं.

क्या कहते हैं ज्योतिषी?
ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित अरविंद शर्मा के अनुसार बुधवार का सीधा संबंध ग्रह बुध से होता है, जो बुद्धि, व्यापार, संचार और सौभाग्य का कारक है। ऐसे में इस दिन बप्पा की पूजा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और व्यापार तथा करियर में तरक्की के योग बनते हैं।

यह भी पढ़े-क्या वाकई Lemon–मिर्च नजर उतारता है? वजह जानकर दंग रह जाओगे