Advertisement

Mokama : मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, सड़क ने किया विश्वासघात!

मोकामा : बिहार की बहुप्रतीक्षित मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर भारी भ्रष्टाचार की बू एक बार फिर सामने आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ महीने पहले ही इस सड़क का उद्घाटन किया था, लेकिन पहली ही बारिश में सड़क की पोल खुल गई है.

Muzaffarpur : आवेदन में फोटो सीएम नीतीश कुमार की… लेकिन नाम लिखा – ‘नीतीश कुमारी’!

मोकामा से लेकर बख्तियारपुर तक, इस फोरलेन सड़क के कई स्थानों पर साइड स्लोप धंस चुके हैं और सड़क की लंबाई में लगभग एक किलोमीटर तक मोटे दरारें आ गई हैं. स्थानीय लोग इसे निर्माण कंपनी CNC की घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार का परिणाम बता रहे हैं.

Bihar Flood : गंगा घाट पर पानी-पानी! पटना में बाढ़ जैसे हालात – देखें घाटों की लाइव वीडियो!

बख्तियारपुर के रानी सराय के पास स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां फोरलेन पुल की सिर्फ एक ही लेन का निर्माण पूरा हुआ है. वहीं मोकामा के औंटा स्टेशन के सामने की स्थिति किसी भी क्षण हादसे को दावत दे सकती है.

Bihar Election 2025 : कुंभ-निशुंभ हैं राहुल और तेजस्वी?

स्थानिक मुखिया शशि भूषण कुमार ने बताया कि, साइड स्लोप पूरी तरह धंस चुका है, और रोड में बड़ी दरारें आ चुकी हैं. यह CNC कंपनी के भ्रष्ट कार्यशैली का जीता-जागता सबूत है. प्रशासन को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.”

Bihar Election 2025 : तेजस्वी के पास दो वोटर कार्ड?

भाजपा के पूर्व विधायक रणविजय सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने इस मसले पर सरकार और निर्माण एजेंसियों को घेरा. उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार किसी को नहीं छोड़ेगी. इंजीनियर हो या ठेकेदार, सबकी जवाबदेही तय होगी. लाइसेंस रद्द होगा और जेल की हवा खानी पड़ेगी. यदि साइड स्लोप में गड्ढे हैं और सड़क दरक रही है तो इसका मतलब है कि करोड़ों की लागत का घोटाला हुआ है.”

Bihar : नाचते-गाते जा रहे थे कांवरिए… पलभर में उजड़ गया पूरा कारवां!

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की यह स्थिति अगर ऐसे ही रही तो आने वाले दिनों में कोई बड़ा हादसा हो सकता है. भारी वाहन, बाइक सवार और आम यात्रियों के लिए यह फोरलेन अब खतरे में बदलता जा रहा है.

Jamui : विकास’ ने बंद किया पानी का रास्ता!

फिलहाल कंपनी के अधिकारियों को इस विषय में सूचित कर दिया गया है, लेकिन अब तक न तो किसी प्रकार की मरम्मत हुई है और न ही किसी अधिकारी ने साइट का निरीक्षण किया है.

मोकामा से विकास कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *