Advertisement

Lord Vishnu: गुरुवार को ये चढ़ाया तो, हर मनोकामना पूरी!

Lord Vishnu

VishnuPuja: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता है, मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा से किए गए छोटे-छोटे उपाय भी बड़े फल देते हैं. शास्त्रों और लोक-परंपराओं के अनुसार, गुरुवार को भगवान विष्णु को विशेष वस्तुएं अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

ओवैसी और अखिलेश यादव के साथ गठबंधन की Inside Story!

गुरुवार को भगवान विष्णु को क्या चढ़ाएं?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन निम्न वस्तुएं अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है.

पीले फूल– पीला रंग बृहस्पति और विष्णु जी दोनों का प्रिय है. पीले फूल अर्पित करने से ज्ञान, धन और मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

पीला फल (केला या आम)- केले को विष्णु जी का प्रिय फल माना जाता है, इसे अर्पित करने से विवाह, संतान और करियर से जुड़ी बाधाएँ दूर होती हैं.

चने की दाल और गुड़– पूजा में चने की दाल व गुड़ चढ़ाने से आर्थिक समस्याएं कम होती हैं और घर में खुशहाली आती है.

तुलसी दल- बिना तुलसी के विष्णु पूजा अधूरी मानी जाती है, गुरुवार को तुलसी अर्पित करने से भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

पीला वस्त्र या पीली मिठाई- भगवान को पीले वस्त्र या बेसन की मिठाई (लड्डू) चढ़ाना शुभ फल देता है.

पूजा करने की सही विधि
गुरुवार की सुबह स्नान कर पीले रंग के वस्त्र पहनें, विष्णु जी की प्रतिमा या चित्र के सामने दीपक जलाएं, “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का कम से कम 11 बार जप करें, ऊपर बताई गई वस्तुएं श्रद्धा से अर्पित करें, अंत में प्रसाद स्वयं ग्रहण करें और जरूरतमंद को दान दें.

क्या न करें?
गुरुवार के दिन बाल या नाखून काटने से बचें, इस दिन नमक का सेवन कम या वर्जित माना जाता है, किसी का अपमान या झूठ बोलने से बचें, वरना पूजा का फल कम हो सकता है.

धार्मिक मान्यता
गुरुवार को भगवान विष्णु की सच्चे मन से की गई पूजा से गुरु दोष शांत होता है, भाग्य मजबूत होता है और रुके हुए काम बनने लगते हैं.

यह भी पढ़े-Spiritual: ज्योतिष में रत्न क्यों माने जाते हैं इतने शक्तिशाली?