Advertisement

‘आप नफरत में अंधे हैं’, कंगना रनौत का एआर रहमान पर जोरदार प्रहार

'You are blinded by hatred', Kangana Ranaut slams AR Rahman

मुंबई, 17 जनवरी 2026: ऑस्कर विजेता एआर रहमान के सांप्रदायिक बयान पर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने तीखा हमला बोला। मंडी से बीजेपी सांसद कंगना ने रहमान को पूर्वाग्रही और नफरत फैलाने वाला बताया। उन्होंने अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पुराना किस्सा दोहराते हुए सीधा ललकारा। विवाद अब चरम पर पहुंच गया है।

कंगना का खुला पत्र: भेदभाव का सामना करती रही फिर भी

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लिखा, “प्रिय रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में भगवा पार्टी को सपोर्ट करने की वजह से बहुत भेदभाव और पक्षपात झेलना पड़ता है। फिर भी मैंने आपके जैसा पूर्वाग्रही और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा।” उन्होंने साफ कहा कि रहमान ने नफरत की आड़ में फैसले लिए।

इमरजेंसी का पुराना जख्म: प्रोपेगेंडा का ठप्पा लगाया

कंगना ने खुलासा किया, “मैंने आपको अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी सुनाने को कहा था। कहानी सुनना तो दूर, आपने मुझसे मिलने से ही इंकार कर दिया। आपको लगा ये प्रोपेगेंडा फिल्म है।” विडंबना ये कि फिल्म को क्रिटिक्स ने मास्टरपीस कहा। विपक्षी नेताओं ने भी फैन लेटर भेजे। कंगना बोलीं, “आप नफरत में अंधे हो चुके हैं, मुझे दुख होता है।”

रहमान का विवादित बयान: 8 साल से सांप्रदायिकता का शिकार

बीबीसी एशियन को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने खुलासा किया कि पिछले 8 साल से बॉलीवुड में कम काम मिला। क्रिएटिव नहीं लोगों के हाथ में पावर आ गई। उन्होंने इशारा किया कि ये धर्म से जुड़ा हो सकता है। “कानाफूसी पीछे होती है, सामने कोई नहीं कहता।” इस बयान ने हंगामा मचा दिया।

बॉलीवुड की प्रतिक्रियाएं: जावेद अख्तर से शान तक खंडन

रहमान के बयान पर जावेद अख्तर, हरिहरन, शान, अनूप जलोटा और शंकर महादेवन ने असहमति जताई। शान ने कहा, “मुझे भी काम कम मिलता है, संगीत में कम्युनल एंगल नहीं।” हिंदूवादी संगठन भी भिड़ गए। कंगना ने इसे नफरत का प्रतीक बताया। विवाद बढ़ने से इंडस्ट्री में बहस छिड़ गई।

आगे क्या? रहमान खामोश, कंगना आक्रामक

रहमान ने अब तक चुप्पी साधी है। कंगना की आलोचना से मामला गरमा गया। क्या रहमान जवाब देंगे? इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता का सवाल फिर उभरा। ये विवाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें – SPIRIT पोस्टर रिलीज: प्रभास-वांगा की फिल्म 5 मार्च 2027 को धमाल मचाने को तैयार