मुंबई में BMC चुनाव 2026 : के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बच्ची की गुहार बन गए। वोट डालने के बाद बच्ची ने उनके सामने आकर पिता के कर्ज की पीड़ा बताई। अक्षय का दरियादिली भरा रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
गांधी शिक्षण भवन पोलिंग बूथ पर भावुक पल
15 जनवरी 2026 को मुंबई के जूहू स्थित गांधी शिक्षण भवन में अक्षय कुमार वोट डालने पहुंचे। बाहर निकलते ही एक बच्ची हाथ में पर्ची लिए दौड़ी और बोली, “मेरे पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं, प्लीज बाहर निकाल दो।” सुरक्षाकर्मियों ने रोका, लेकिन अक्षय ने रुककर सुना।
अक्षय का संवेदनशील जवाब
अक्षय ने बच्ची से कहा, “अपना नंबर दे दो, ऑफिस आ जाना।” बच्ची पैर छूने लगी तो इन्होंने प्यार से रोका। वीडियो में टीम को डिटेल्स लेने के निर्देश देते दिखे। यह पल कैमरों में कैद हो गया।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
- फैंस: “अक्षय का दिल सोने का है, मदद जरूर करेंगे।”
- यूजर्स: “ईश्वर ने मदद का मौका दिया तो करना चाहिए।”
- वीडियो वायरल: लाखों व्यूज, शेयर्स।
अक्षय पहले भी जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं।

BMC चुनाव में सेलेब्स की भागीदारी
29 महानगरपालिकाओं के चुनाव में नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया समेत स्टार्स वोट डाले। अक्षय ने वोटिंग को लोकतंत्र का आधार बताया। इस घटना ने उनकी इंसानियत की मिसाल कायम की।
यह भी पढ़ें – TOXIC CONTROVERSY : टॉक्सिक में अश्लील सीन! भड़का विवाद, कानूनी कार्रवाई की मांग


























