Advertisement

प्रभास की ‘दी राजा साब’ अब उन्हें ही डरा रही, वीकेंड में ही धड़ाम हुई फिल्म

Prabhas's 'The Raja Saab' is now scaring him, the film flopped over the weekend.

प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘दी राजा साब’ ने 9 जनवरी को रिलीज के बाद ओपनिंग वीकेंड पर 161 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। हालांकि, पहले दिन की धमाकेदार कमाई के बाद लगातार गिरावट और दर्शकों से मिले खराब रिव्यूज ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है । 400 करोड़ के महंगे बजट वाली इस मल्टीस्टारर फिल्म को अब लंबी रेस में मुश्किलें घेर रही हैं।

ओपनिंग डे पर तेलुगु दर्शकों का जलवा

8 जनवरी के प्रीमियर शोज में तेलुगु ऑडियंस ने फिल्म को सपोर्ट करते हुए 9.15 करोड़ रुपये नेट कमाई कराई। 9 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज पर अडवांस बुकिंग में 28.09 करोड़ की टिकटें बिकने से भारत में 53.75 करोड़ नेट का शानदार ओपनिंग डे हासिल हुआ । ट्रोलिंग और आलोचनाओं के बावजूद प्रभास का स्टारडम पहले दिन काम आया। ब्लॉक सीट्स ने शुरुआती संख्याएं मजबूत रखीं।

दूसरे-तीसरे दिन डरावनी गिरावट

दूसरे दिन कलेक्शन 26 करोड़ रुपये पर सिमट गया, जो पहले दिन से 51.63% की भारी गिरावट दर्शाता है। रविवार को यह 19.1 करोड़ तक लुढ़क गया। वीकेंड तक भारत में 108 करोड़ नेट, 129.2 करोड़ ग्रॉस कमाई हुई। ओवरसीज से 31.8 करोड़ जोड़कर कुल 161 करोड़ । हिंदी बेल्ट से केवल 15.75 करोड़, मलयालम-तमिल-कन्नड़ से 1-1 करोड़। कहानी, एक्टिंग, प्लॉट, डायरेक्शन पर दर्शकों का नकारात्मक फीडबैक प्रमुख कारण।

हिंदी बाजार में फ्लॉप, बजट रिकवरी दूर

फिल्म मुख्य रूप से तेलुगु दर्शकों पर निर्भर रही। हिंदी में खराब प्रदर्शन और साउथ भाषाओं में असफलता चिंताजनक। वीकेंड पर गिरावट असामान्य है। रेडिट पर ‘कचरा’ करार देकर ट्रोलिंग तेज । 400 करोड़ बजट रिकवर करना अब बड़ी चुनौती। ‘जन नायगन’ जैसे क्लैश न होने पर भी आगे की कमाई संदिग्ध। मेकर्स के लिए खतरे की घंटी बज रही है।

यह भी पड़ें – घिनौने सीन पर बवाल! Toxic टीज़र पर शिकायत दर्ज, जानिये क्या बोले वकील