Advertisement

MakarSankranti2026: जानिए स्नान-दान का सबसे शुभ दिन!

MakarSankranti2026

MakarSankranti: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का पर्व सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक माना जाता है. यह पर्व दान, पुण्य, स्नान और आध्यात्मिक शुद्धि का विशेष अवसर होता है, मकर संक्रांति 2026 को लेकर लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि स्नान-दान का सबसे शुभ दिन कौन-सा रहेगा.

http://नशे में धुत पवन सिंह का वीडियो: फैंस बोले ‘पियक्कड़ सिंह’, ज्योति पर भड़के

मकर संक्रांति 2026 कब है?
पंचांग के अनुसार वर्ष 2026 में सूर्य देव 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसी दिन देशभर में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. कुछ स्थानों पर उदयातिथि के अनुसार 15 जनवरी को भी स्नान-दान किया जाता है, लेकिन धार्मिक दृष्टि से 14 जनवरी 2026 को विशेष महत्व प्राप्त है.

स्नान-दान का विशेष महत्व
मकर संक्रांति पर पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन गंगा, यमुना, गोदावरी, नर्मदा और संगम में स्नान का विशेष फल बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान कई गुना फल देता है.

क्या करें दान?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति पर तिल और गुड़, कंबल और ऊनी वस्त्रअन्न, चावल और खिचड़ी, तांबे या पीतल के पात्र का दान अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

इसे भी पढ़े-http://SakatChauth2026: इस आरती के बिना अधूरा माना जाता है, सकट चौथ का व्रत