Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा आरोप — अमित शाह अफसरों से धमकी दिलवा रहे?

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार खत्म हो चुका है, लेकिन सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा. महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bihar Election : हरियाणा से 6 हजार लोग बिहार वोट डालने आए? जानिए प्रोफेशनल वोटर्स वाला पूरा मामला!

तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद NDA खेमे में गम और डर का माहौल है. उन्होंने दावा किया कि गृह मंत्री शाह बिहार में अधिकारियों से मिलकर धमकी दिलवा रहे हैं और अपने ठहराव स्थलों के CCTV कैमरे बंद करवाकर अधिकारियों को बुला रहे हैं.

Bihar Election : यादव होकर BJP को वोट क्यों दिया? गोपालगंज में वोट के बदले लाठी-डंडा चल गया!

तेजस्वी ने आरोप लगाया, “मुख्यमंत्री आवास से बिना नीतीश कुमार की जानकारी के हमारे कार्यकर्ताओं को वोटिंग के दिन डिटेन करने की धमकियां दी जा रही हैं.” उन्होंने कहा कि महागठबंधन के मजबूत बूथों पर गड़बड़ी करने की साजिश की जा रही है.

Bihar Election : जहानाबाद की सभा में गरजे तेजस्वी — बोले, अब बिहार बदलेगा!

तेजस्वी यादव ने भरोसा जताया कि बिहार में बदलाव निश्चित है, क्योंकि जनता रोजगार, शिक्षा और सम्मान की सरकार चाहती है.