Advertisement

Bihar Election : शेखपुरा की दोनों सीटों पर एनडीए की बड़ी जीत, रणधीर कुमार सोनी और डॉ. कुमार पुष्पंजय ने मारी बाज़ी!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में शेखपुरा जिले में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों सीटों—शेखपुरा और बरबीघा—पर जीत दर्ज कर ली. जिले में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई और शुरुआती रुझानों से ही एनडीए प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए थे, जो अंतिम परिणाम आने तक कायम रही.

Bihar Election : AIMIM ने दिखाया दम—5 सीटों पर जीत दर्ज!

शेखपुरा विधानसभा सीट से जेडीयू के रणधीर कुमार सोनी ने राजद उम्मीदवार और वर्तमान विधायक विजय कुमार उर्फ़ विजय सम्राट को 22,591 वोट के बड़े अंतर से हराया. रणधीर कुमार सोनी को कुल 82,922 वोट मिले, जबकि विजय सम्राट को 60,375 वोट प्राप्त हुए. इस सीट पर कुल 1,62,964 वोट गिने गए. रणधीर कुमार सोनी ने न सिर्फ सीट वापस ली, बल्कि रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर अपनी मजबूत पकड़ का संकेत भी दिया.

Bihar Election : नालंदा की सातों सीटों पर एनडीए का कब्ज़ा, श्रवण कुमार की ऐतिहासिक आठवीं जीत!

बरबीघा सीट पर जेडीयू के डॉ. कुमार पुष्पंजय ने कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह को 25,493 वोट के अंतर से पराजित किया. पुष्पंजय को 61,882 वोट, कांग्रेस उम्मीदवार को 36,889 वोट, जबकि जेडीयू के बागी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सुदर्शन कुमार को 28,411 वोट मिले. निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे सुदर्शन तीसरे स्थान पर रहे.

Bihar Election : कैमूर के रामगढ़ काउंटिंग सेंटर बना रणभूमि—लाठीचार्ज और आगजनी!

जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. काउंटिंग हॉल के अंदर और बाहर अर्धसैनिक बलों की तैनाती, CCTV निगरानी और तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई.

Bihar : मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, आग से एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे, 5 की मौके पर मौत!

जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ते गए, दोनों सीटों पर एनडीए की बढ़त स्पष्ट रूप से दिखाई देती रही. शेखपुरा और बरबीघा में शुरू से ही जेडीयू प्रत्याशी आगे चल रहे थे और अंत में जीत उनके नाम हुई.

Bihar Election : बिहार में NDA की बंपर जीत: BJP बनी नंबर-1 पार्टी, महागठबंधन 35 सीटों पर सिमटा – जानें 5 बड़े कारण!

जीत के बाद दोनों विजयी प्रत्याशियों ने कहा कि यह जनता की जीत है और वे अगले पाँच साल जनता की सेवा व विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे. शेखपुरा के कई क्षेत्रों में एनडीए कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, आतिशबाज़ी और मिठाइयों के साथ जश्न मनाया.

Bihar Election : श्वेता गुप्ता की रिकॉर्ड जीत, शिवहर को पहली महिला MLA मिली!

इस जीत के साथ शेखपुरा जिले में एक बार फिर एनडीए का पूर्ण कब्ज़ा हो गया है, जो जिले में नीतीश कुमार के प्रति जनता के भरोसे को दर्शाता है.