Advertisement

Bihar Election : नवादा वारसलीगंज चुनाव में मारपीट और गाड़ी क्षतिग्रस्त! पुलिस ने 6 को हिरासत में लिया, जानिए पूरी घटना!

नवादा के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को चुनाव के दौरान एक विवाद सामने आया. माफीगढ़ गांव में एक गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के बाद कुछ लोगों के बीच झड़प हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

Bihar Election 2025 : बिहार में वोटिंग खत्म 68.52% मतदान हुआ, किशनगंज में 77.75% तो नवादा में सिर्फ 57.76% वोटिंग, रुझानों में NDA आगे, महागठबंधन को 73-91 सीटें मिलने की संभावना!

जांच में पता चला कि क्षतिग्रस्त गाड़ी नवादा जिले के जगदीशपुर, रेवाड़ा निवासी लालमोहन शर्मा की थी. झड़प में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मामले में शामिल छह लोगों को हिरासत में लेकर थाने में निरुद्ध किया.

Exit Poll Bihar 2025: 6 सवालों से समझिए कितना सच, कितना झूठ?

पुलिस ने साफ किया कि बूथ को क्षतिग्रस्त करने या चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की कोई बात सही नहीं है. निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और विधि व्यवस्था सामान्य बनी हुई है. मामले की आगे की जांच जारी है.