Advertisement

T20 WC से गिल ड्रॉप योगराज सिंह भड़के! चयनकर्ताओं को लताड़ा, कपिल देव को घसीटा

Yograj Singh furious over Gill's omission from T20 World Cup, slams selectors, drags Kapil Dev into the mix

टी20 विश्व कप 2026 स्क्वॉड से शुभमन गिल के चौंकाने वाले ड्रॉप पर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का गुस्सा फूट पड़ा! अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं को लताड़ा कि वे अपने ही उपकप्तान का साथ नहीं दे पा रहे। कपिल देव का नाम घसीटते हुए योगराज ने कहा कि विश्व कप विजेता कप्तान भी ऐसे फैसलों पर सवाल उठाते। श्रीलंका-भारत में होने वाले मेगा इवेंट से पहले यह विवाद चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है। गिल IPL और घरेलू सीरीज में शानदार फॉर्म दिखा रहे थे, फिर भी बाहर। फैंस सोशल मीडिया पर भड़क उठे हैं। आइए जानें पूरी डिटेल।

योगराज का चयनकर्ताओं पर तीखा हमला

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने शुभमन गिल के T20 WC स्क्वॉड से बाहर होने पर खुलकर भड़ास निकाली।​ उन्होंने कहा, “चयनकर्ता अपने उपकप्तान का समर्थन नहीं कर पा रहे, यह शर्मनाक है।” कपिल देव का जिक्र करते हुए तंज कसा कि 1983 WC हीरो भी ऐसे चयन पर सवाल उठाते।​ योगराज ने गिल की कप्तानी क्षमता और फॉर्म की तारीफ की, कहा कि उन्हें मौका मिलना चाहिए था।

गिल का ड्रॉप क्यों विवादास्पद

शुभमन गिल ने IPL 2025 में GT की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया, रन मशीन बने। घरेलू T20 में भी टॉप फॉर्म।
फिर भी स्क्वॉड से बाहर, जहां सूर्यकुमार यादव कप्तान और अक्षर पटेल उपकप्तान। गिल को उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन WC में जगह न मिलना हैरान करने वाला।​ विशेषज्ञों का मानना है कि चयन फॉर्मेट-स्पेसिफिक है, लेकिन योगराज ने इसे पक्षपात बताया।

फैंस और एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर #JusticeForGill ट्रेंड कर रहा, फैंस चयनकर्ताओं अजीत अगरकर पर निशाना साध रहे।
कई पूर्व खिलाड़ी गिल के समर्थन में उतरे, कहा कि युवा टैलेंट को नजरअंदाज करना गलत।
BCCI ने अभी सफाई नहीं दी, लेकिन विवाद बढ़ने से मीटिंग संभव। T20 WC 7 फरवरी से शुरू।

यह भी पढ़ें – IND vs NZ ODI : पंत को ड्रॉप? ईशान किशन-पडिक्कल को मौका, स्क्वॉड चयन में बड़ा ट्विस्ट!