Advertisement

विराट‑अनुष्का का न्यू ईयर रोमांस, स्पाइडरमैन फेस पेंट, धोनी की सादगी ने जीता फैंस का दिल

Virat-Anushka's New Year romance, Spiderman face paint, Dhoni's simplicity won the hearts of fans

न्यू ईयर 2026 पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक रोमांटिक फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, वहीं एमएस धोनी का सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज भी खूब चर्चा में है। दोनों ही क्रिकेट सुपरस्टार करोड़ों की दौलत के बावजूद बेहद सादगी भरे लुक में नजर आए, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

लंदन शिफ्ट होने के बाद भी कनेक्शन बरकरार

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट‑अनुष्का अब देश छोड़कर लंदन में बस चुके हैं, ताकि अपने बच्चों को नॉर्मल लाइफ दे सकें और खुद भी आम जिंदगी जी सकें।
  • फैंस अब ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए ही इस स्टार कपल से जुड़े रहते हैं और उनके न्यू ईयर पोस्ट को एक खास तोहफे की तरह देख रहे हैं।

स्पाइडरमैन फेस पेंट और कपल गोल्स

  • विराट ने अनुष्का को बाहों में भरकर जो फोटो शेयर की, उसमें दोनों ने आधा चेहरा पेंट करा रखा है; विराट के फेस पर स्पाइडरमैन और अनुष्का के चेहरे पर पिंक‑ब्लू बटरफ्लाई डिजाइन दिखा।
  • इस क्यूट फेस पेंट ने उनके लुक में मासूमियत का तड़का लगा दिया और यह तस्वीर उनके ‘मॉम‑डैड मोड’ को भी दिखाती है, जहां वे बच्चों की तरह खुश नजर आए।

विराट‑अनुष्का का न्यू ईयर लुक

  • विराट ग्रे बेसिक टी‑शर्ट और क्रीम ट्राउजर में नजर आए, गले में तुलसी की माला, हाथ में रिंग और वॉच के साथ उनका कूल लेकिन सिंपल अवतार छाया रहा।
  • अनुष्का ने ढीली‑ढाली वाइट शर्ट के साथ बैगी ब्लू डेनिम पहनी, प्लीटेड स्लीव्स, स्टड इयररिंग्स और मिडिल‑पार्टेड ओपन हेयर के साथ उन्होंने बिना किसी अतिरिक्त एफर्ट के सोबर स्टाइल स्टेटमेंट दिया।
धोनी का सिंपल स्वैग और फैंस का रिऐक्शन
  • एमएस धोनी भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो में पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नजर आए, जहां दोनों ने सिर पर कैप लगा रखी थी और बेहद रिलैक्स्ड फैमिली मोड में दिखे।
  • फोटो आते ही फैंस कमेंट्स में प्यार लुटाने लगे; किसी ने लिखा कि ‘बहुत समय बाद दोनों को साथ देख रहे हैं’, तो किसी ने इसे 2026 की अच्छी शुरुआत बताते हुए माही को 2025 के आखिरी दिन देखने की खुशी जताई।
स्टार्स की सादगी पर फिदा फैंस
  • विराट‑अनुष्का और धोनी की इन तस्वीरों में करोड़ों की नेटवर्थ के बावजूद उनका डाउन‑टू‑अर्थ अंदाज लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया।
  • न्यू ईयर पोस्ट्स के जरिए तीनों की फैमिली बोंडिंग, सादगी और प्यार भरा लुक इस बार फैंस के लिए किसी स्पेशल गिफ्ट से कम नहीं रहा।

यह भी पढ़ें – Vijay Hazare Trophy : 30 चौके, 2 छक्के मैदान में आया पांड्या प्रलय