Advertisement

दशहरा 2025: अपनों को भेजें खास शुभकामनाएं और मैसेज

भारत में दशहरा यानी विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था और अच्छाई की विजय का संदेश दिया था. यही कारण है कि दशहरे पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजना एक परंपरा बन चुकी है.
आज के डिजिटल दौर में लोग सोशल मीडिया, मैसेज और व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए शुभकामनाएं साझा करते हैं. अगर आप भी इस बार दशहरे को खास बनाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए कुछ अनोखे और दिल छू लेने वाले मैसेज अपनों तक पहुंचाएं.

दशहरा शुभकामना संदेश

  1. “रावण के दस सिर हमें ये सिखाते हैं कि भीतर की दस बुराइयों को खत्म कर ही सच्ची जीत पाई जाती है. हैप्पी दशहरा!
  2. दशहरा हमें सिखाता है कि चाहे बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, अच्छाई हमेशा जीतती है. विजयदशमी की शुभकामनाएं.
  3. इस दशहरे पर अपने मन के अहंकार और क्रोध का दहन करें और जीवन में खुशियों का दीप जलाएं.
  4. रावण दहन सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि अपनी बुराइयों को जलाने का संकल्प है. हैप्पी दशहरा!
  5. दशहरा का पर्व लाता है उम्मीद, विजय और समृद्धि का संदेश। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

क्यों भेजें शुभकामनाएं?
दशहरे पर भेजे गए संदेश न सिर्फ रिश्तों में मिठास घोलते हैं, बल्कि परिवार और दोस्तों के बीच सकारात्मकता और एकजुटता भी बढ़ाते हैं. तो इस बार दशहरे को खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों को ये अनोखे संदेश जरूर भेजें और त्योहार की खुशी को और बढ़ा दें.

ये भी पढ़े- सुबह उठते ही न खाएं तो शरीर में हो सकता है ये खतरनाक बदलाव!