Advertisement

SkinCareTips: चेहरे की डेड स्किन ऐसे हटेगी मिनटों में ग्लो दिखेगा तुरंत

skincare tips

DeadSkinRemoval: धूल-मिट्टी, प्रदूषण और गलत स्किन केयर की वजह से चेहरे पर डेड स्किन जमा हो जाती है, जिससे त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है. अगर समय रहते डेड स्किन न हटाई जाए तो पिंपल्स, दाग-धब्बे और डलनेस की समस्या बढ़ सकती है. अच्छी बात यह है कि कुछ आसान उपाय अपनाकर मिनटों में स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाया जा सकता है.

http://Lohri2026: आज क्यों जलाई जाती है लोहड़ी की आग? जानिए

डेड स्किन हटाना क्यों जरूरी है?
डेड स्किन चेहरे की ऊपरी परत पर जम जाती है, जिससे त्वचा की चमक कम हो जाती है, पोर्स बंद हो जाते हैं क्रीम और सीरम असर नहीं करते, इसीलिए नियमित एक्सफोलिएशन स्किन के लिए जरूरी माना जाता है.

डेड स्किन हटाने के आसान उपाय

1. शुगर और शहद का स्क्रब: चीनी और शहद मिलाकर हल्के हाथों से 2–3 मिनट मसाज करें, यह डेड स्किन हटाकर तुरंत ग्लो देता है.

2. बेसन और दही का पैक: बेसन में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें, त्वचा साफ और सॉफ्ट हो जाएगी.

3. कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल: कॉफी चेहरे की गहराई से सफाई करती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर इंस्टेंट ब्राइटनेस देती है.

4. स्टीम लें: भाप लेने से पोर्स खुल जाते हैं और डेड स्किन आसानी से निकल जाती है, इसके बाद हल्का फेस वॉश करें.

5. एलोवेरा जेल लगाएं: डेड स्किन हटाने के बाद एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा शांत होती है और नेचुरल ग्लो आता है.

इसे भी पढ़े-TigerReserveIndia: ये हैं भारत के 5 सबसे बेस्ट टाइगर रिजर्व, जानिए