Advertisement

धुरंधर से डर गए अक्षय कुमार, भूत बंगला हुई Postponed

Akshay Kumar got scared of Dhurandhar, Bhoot Bangla got postponed

अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मेकर्स ‘धुरंधर 2’ के तूफान से बचने के लिए इसे दोबारा पोस्टपोन करने की प्लानिंग में जुटे हैं। अजय देवगन के बाद अब अक्षय भी क्लैश से हटने को तैयार।

धुरंधर 2 के सामने झुक गए मेकर्स?

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 को ईद विंडो में रिलीज हो रही है। इस फिल्म ने भारत में 700 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ पार कर लिया है। ‘भूत बंगला’ को पहले 2 अप्रैल 2026 की डेट दी गई थी, लेकिन अब मेकर्स इसे आगे शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं।

प्रियदर्शन निर्देशित यह फिल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। इसमें अक्षय के साथ तबू, वामीका गब्बी, परेश रावल और राजपाल यादव हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स कह रही हैं कि ‘धुरंधर 2’ के दो हफ्ते बाद रिलीज जोखिम भरा होगा।

अजय के बाद अक्षय का फैसला

अजय देवगन ने ‘धमाल 4’ को इसी क्लैश से बचाने के लिए पहले ही हटा लिया। अब अक्षय कुमार की टीम भी यही रणनीति अपना रही है। इमरान हाशमी की ‘आवारापन 2’ भी 3 अप्रैल 2026 को आ रही है, जो ‘भूत बंगला’ के ठीक बाद क्लैश करती।

ट्रेड सर्कल में चर्चा है कि हॉरर-कॉमेडी के लिए सोलो रन जरूरी है। मेकर्स जल्द नई डेट अनाउंस कर सकते हैं। अभी तक आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं आया है।

अक्षय की 2026 लाइनअप

2025 में अक्षय की ‘स्काईफोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज हुईं। 2026 में प्रियदर्शन के साथ दो फिल्में और ‘वेलकम टू द जंगल’ लाइन में हैं। सही डेट चुनकर ‘भूत बंगला’ को बड़ा धमाका करने का मौका मिलेगा।ट्रेड एनालिस्ट्स मानते हैं कि बॉक्स ऑफिस स्ट्रैटजी अब पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है।

यह भी पढ़ें – Battle Of Galwan का टीज़र देख बौखलाया चीन, फिल्म पर लगाए गंभीर आरोप