WinterHairCare: सर्दियों में बाल धोना ज्यादातर लोगों के लिए परेशानी बन जाता है. ठंडा मौसम, सर्द पानी और बार-बार शैम्पू करने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर तुरंत हेयर वॉश संभव न हो, तो बिना शैम्पू और बिना पानी के हेयर क्लीनिंग ट्रिक्स अपनाकर भी बालों को साफ और फ्रेश रखा जा सकता है.
http://MerryChristmas2025: ये 10 सबसे खास मैसज, अभी शेयर करें
सर्दियों में बाल धोने से क्यों बचते हैं लोग?
ठंड में पानी से नहाने या बाल धोने से सर्दी-जुकाम का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही ज्यादा शैम्पू करने से स्कैल्प की नेचुरल ऑयल खत्म हो जाती है, जिससे बाल ड्राई और फ्रिज़ी हो जाते हैं.
बेसन और कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल– बालों की जड़ों में हल्का सा बेसन या कॉर्नफ्लोर लगाकर 5 मिनट छोड़ दें और फिर तौलिये से झाड़ लें, यह स्कैल्प का अतिरिक्त तेल सोख लेता है और बाल साफ दिखने लगते हैं.
ड्राई शैम्पू या बेबी पाउडर– अगर ड्राई शैम्पू उपलब्ध न हो, तो बेबी पाउडर भी एक अच्छा विकल्प है, इसे स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाएं और कंघी कर लें.
गीले तौलिये से सफाई– हल्के गुनगुने पानी में तौलिया भिगोकर निचोड़ लें और स्कैल्प को हल्के हाथों से पोंछें, इससे पसीना और गंदगी हट जाती है.
ब्लो ड्राई ट्रिक– हल्की ब्लो ड्राई करने से स्कैल्प की नमी और तेल कम होता है और बाल फ्रेश दिखते हैं.
एक्सपर्ट की सलाह
हेयर एक्सपर्ट डॉ. पूजा गुप्ता मल्होत्रा के अनुसार, सर्दियों में रोज शैम्पू करने की जरूरत नहीं होती, नो-वॉटर हेयर क्लीनिंग ट्रिक्स बालों को नुकसान से बचाती हैं और स्कैल्प हेल्दी रखती हैं.
फायदे
सर्दी से बचाव, बालों का नेचुरल ऑयल बना रहता है, समय और पानी दोनों की बचत, बाल दिखते हैं साफ और फ्रेश.
यह भी पढ़े-Mathura : खाकी भी चुप, खादी भी मौन! मिट्टी माफिया बेलगाम

























