Advertisement

Propose: करने के लिए अब पुरानी ट्रिक्स भूल जाएं, ये 4 तरीके आजमाएं

Love Proposal Tips: आज के समय में प्यार का इज़हार करना भी बदल चुका है. फूल और चॉकलेट जैसी पुरानी ट्रिक्स अब हर किसी को खास महसूस नहीं करातीं. अगर आप चाहते हैं कि आपका प्रपोजल यादगार बने और सामने वाला सच में इमोशनली कनेक्ट करे, तो इन 4 नए और असरदार तरीकों को जरूर आजमाएं.

HeartRisk: नसें हो रही हैं ब्लाक? वजह बन सकता है, प्रदूषण

ये 4 तरीके आजमाएं

इमोशनल कनेक्शन से करें शुरुआत
सीधे “I Love You” कहने से पहले अपनी फीलिंग्स शेयर करें, बताएं कि सामने वाला आपकी जिंदगी में क्यों खास है. इमोशन से भरा प्रपोजल दिल को ज्यादा छूता है.

पर्सनल मोमेंट को बनाएं खास
पहली मुलाकात, पहली चैट या कोई खास याद, उसी जगह या उसी अंदाज़ में प्रपोज करना सामने वाले को स्पेशल फील कराता है.

सादगी में रखें सरप्राइज
जरूरी नहीं कि प्रपोजल बहुत बड़ा हो. एक सादा लेकिन अनपेक्षित सरप्राइज, जैसे हाथ से लिखा नोट या अचानक प्लान किया गया कॉफी डेट, ज्यादा असर करता है.

सामने वाले की पसंद का रखें ध्यान
प्रपोज करने से पहले यह समझना जरूरी है कि सामने वाला पब्लिक या प्राइवेट मोमेंट पसंद करता है, उसकी पसंद के अनुसार किया गया प्रपोजल सम्मान और समझदारी दिखाता है.

प्रपोज करते समय इन बातों का रखें ख्याल
जल्दबाजी न करें, ईमानदार रहें, सामने वाले को सोचने का वक्त दें.

ये भी पढ़े-Couple Goals: हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन अभी जानें