आज के जमाने में टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन जितना आसान बना दिया है उतना ही स्मार्ट भी. सिर्फ स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, और लैपटॉप ही नहीं बल्कि अब तो अंगूठी में भी टेक्नोलॉजी आ चुकी है.
इस नए टेक गैजेट का नाम है (स्मार्ट रिंग) यह एक ऐसी डिजिटल अंगूठी है जो आपके बहुत काम आती है.यह भले ही छोटा सा गैजेट लेकिन काम बहुत बड़े करता है.
क्या है ये स्मार्ट रिंग?
ये गैजेट एक डिजिटल रिंग होती है, जिसे आप अपनी उंगली में पहन सकते हैं. दिखने में तो ये बाकी साधारण अंगूठियों की तरह लगती है लेकिन इसके अंदर कई सेंसर और तकनीकें छुपी होती हैं जो आपकी हेल्थ, एक्टिविटी, और डेली लाइफ को ट्रैक करती है.
आप इस अंगूठी को ब्लूटूथ के ज़रिये अपने फ़ोन से या अन्य डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं, ये आपके शरीर से जुड़ी हर चीज़ की जानकारी मोबाइल ऐप पर दिखा देता है.
ये रिंग काम कैसे करती है?
इस रिंग के अंदर छोटे छोटे सेंसर, माइक्रोचिप, ब्लूटूथ और वाइब्रेशन मीटर लगे होते हैं, जब आप इसे अपनी उंगली में पहनते हैं तो यह आपकी त्वचा से आपके शरीर की हलचल को महसूस करती है. इसके सेंसर जैसे –
- Pulse sensor (हार्ट रेट सेंसर)- ये सेंसर हमारे दिल की धड़कनों को मापता है.
- SpO2 सेंसर- ये सेंसर शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बताता है.
- Sleep tracker – ये सेंसर नींद की गुणवत्ता और गहराई को रिकॉर्ड करता है.
- Step counter & activity tracker- ये सेंसर आपकी हरकतों, कदम , और एक्टिविटी के बारे में बताता है.
- ये सब जानकारी रिंग के द्वारा एक ऐप में जाती है जहां आप अपना हेल्थ रिपोर्ट भी देख सकते हैं.
क्यों खास है ये गैजेट?
सबसे पहले तो ये गैजेट बहुत हल्का और कॉम्पैक्ट होता है इसे कोई भी पहनकर ऑफिस पार्टी या कहीं भी जा सकता है.
यह आपकी हेल्थ को बिना रुके दिन रात ट्रैक करता है जिससे आपके अपने शरीर के बारे में रियल टाइम जानकारी मिलती है.
ये गैजेट एक jewellery जैसा लगता है और पहनने में भी स्मार्टवॉच से ज़्यादा आरामदायक होता है.
इस गैजेट की बैटरी लाइफ बहुत अच्छी होती है, इसमें आमतौर पर 4 से 5 दिन तक बैटरी चलती है, तो इसको बार बार चार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ती.
इसके कुछ पॉपुलर ब्रांड्स-
- Oura Ring
- Ultrahuman Ring Air
- Boat Smart Ring
- Noise Luna Ring
यह गैजेट एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आने वाले समय में हर घर का हिस्सा बन सकती है. ये हमारी सेहत का तो ध्यान रखती ही है साथ ही साथ ये हमें ख़ुद को बेहतर समझने और सुधारने में भी मदद करती है.
Leave a Reply