हम सभी जानते हैं कि आज के समय में बिजली की जरूरत बहुत तेजी से बढ़ रही है. लेकिन, पर्यावरण को बचाने के लिए हमें ऐसी बिजली चाहिए जो हवा और सूरज से बने, न कि कोयले या तेल से. इसी दिशा में आदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. कंपनी ने 15,000 मेगावाट (MW) से भी ज्यादा की हरित ऊर्जा क्षमता हासिल कर ली है, जो भारत के इतिहास में सबसे तेज और सबसे बड़ी उपलब्धि है.
क्या है ये माइलस्टोन?
आदानी ग्रीन एनर्जी ने 15,539.9 मेगावाट (MW) की ऑपरेशनल क्षमता हासिल कर ली है. इसका मतलब है कि यह कंपनी अब इतनी बिजली बना सकती है, जिससे करीब 79 लाख घरों को रोशन किया जा सकता है. इसमें सबसे ज्यादा योगदान सोलर एनर्जी का है, जो 11,005.5 MW है. इसके अलावा, 1,977.8 MW विंड एनर्जी और 2,556.6 MW हाइब्रिड (सोलर+विंड) प्रोजेक्ट्स भी हैं.
कितनी तेजी से बढ़ी है कंपनी?
आदानी ग्रीन एनर्जी ने पिछले साढ़े साल (15 महीने) में ही 5,000 MW की बिजली क्षमता बढ़ा ली है. यानी, 10,000 MW से 15,000 MW तक पहुंचने में कंपनी को सिर्फ डेढ़ साल लगे. यह भारत की किसी भी एनर्जी कंपनी के लिए सबसे तेज ग्रोथ है.
क्या हैं इस उपलब्धि के फायदे?
- पर्यावरण को फायदा: इस क्षमता से हर साल लगभग 2.86 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा. यह इतना है, जितना 63 लाख कारें साल भर में छोड़ती हैं, या फिर 13.6 करोड़ पेड़ एक साल में कार्बन सोखते हैं.
- रोजगार के अवसर: इस प्रोजेक्ट में लगभग 3,700 लोगों को ग्रीन जॉब्स मिले हैं. यानी, पर्यावरण के लिए काम करने वाली नौकरियां.
- देश की बिजली जरूरत पूरी करना: इस बिजली से पूरा नॉर्थ-ईस्ट इलाका रोशन किया जा सकता है.
- पानी की बचत: यह कंपनी अपने सभी प्रोजेक्ट्स में पानी का सही इस्तेमाल करती है और पानी बचाने वाली तकनीक अपनाती है.
कैसे हुआ ये सब?
आदानी ग्रीन एनर्जी ने अपने सभी प्रोजेक्ट्स को नए तरीके से बनाया है, जिसे ग्रीनफील्ड डेवलपमेंट कहा जाता है. यानी, जहां पहले कुछ नहीं था, वहां सोलर पैनल और विंड टरबाइन लगाए गए. कंपनी ने 55 लाख से ज्यादा सोलर मॉड्यूल और 1,177 विंड टरबाइन लगाए हैं.
भविष्य की योजना
कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक 50,000 MW की हरित ऊर्जा क्षमता हासिल कर ली जाए. यानी, अभी से तीन गुना ज्यादा बिजली बनाने की तैयारी.
क्यों है ये उपलब्धि इतनी खास?
आदानी ग्रीन एनर्जी भारत की पहली और एकमात्र कंपनी है जिसने इतनी बड़ी हरित ऊर्जा क्षमता हासिल की है. यह कंपनी दुनिया की टॉप 10 ग्रीन पावर प्रोड्यूसर्स में भी शामिल हो चुकी है.
आदानी ग्रीन एनर्जी की यह उपलब्धि भारत के लिए बहुत बड़ी है. यह दिखाती है कि हम पर्यावरण के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं और साथ ही देश की प्रगति में भी योगदान दे सकते हैं. अगर हम सभी मिलकर ऐसे प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करें, तो हम एक स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं.
Leave a Reply