Advertisement

Gaya : अब होगा शक्ति प्रदर्शन, NDA को मिलेगा करारा संदेश!

गया जी : गया जिला वैश्य समाज ने एनडीए पर राजनीतिक उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 24 अगस्त को गांधी मैदान में विशाल सम्मेलन बुलाने की घोषणा की है. समाज का कहना है कि गया जिले की 10 विधानसभा सीटों और 24 प्रखंडों में वैश्य मतदाताओं की अहम हिस्सेदारी है, बावजूद इसके लगातार टिकट से वंचित रखा गया है.

Politics : हेलीकॉप्टर की परमिशन रोकी… पर रुकेंगे नहीं राहुल-तेजस्वी!

जिलाध्यक्ष संजू साव ने कहा कि अकेले गया नगर विधानसभा में एक लाख से अधिक वैश्य मतदाता हैं, लेकिन एनडीए ने यहां समाज की उपेक्षा की है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 2025 विधानसभा चुनाव में उचित राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिली तो समाज स्वतंत्र निर्णय लेगा. ज़रूरत पड़ी तो निर्दलीय प्रत्याशी भी उतारे जाएंगे.

Vaishali : 15 अगस्त की मीठास कड़वी बनी!

संजू साव ने कहा, “विडंबना यह है कि वैश्य समाज एनडीए का कोर वोटर है, फिर भी दक्षिण बिहार में लगातार अनदेखी हो रही है, जबकि उत्तर बिहार में टिकट दिए जाते रहे हैं.”

Motihari : गंगा स्नान से लौटते समय मोतीहारी के 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 25 घायल!

इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न उपजातियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और राजनीतिक भविष्य पर मंथन करेंगे. वैश्य समाज के संयोजक एवं जदयू नेता राजू वर्णवाल ने कहा कि “जितनी आबादी उतनी हिस्सेदारी” की तर्ज पर समाज को टिकट मिलना चाहिए.

Bihar : नकली गांधी की सरकार नहीं, यह मोदी की सरकार है!

इस मौके पर बबलू विश्वकर्मा, सतीश प्रसाद केसरी, अर्जुन प्रसाद, लालजी प्रसाद, संजीव कुमार संजय, कमलेश कुमार, रणधीर केसरी, महेंद्र शर्मा, शंकर साह, नरेश कानू, रामाश्रय प्रसाद शर्मा, गोपालजी पटवा और मनोज कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

आशीष गुप्ता – गया जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *