कप्तानगंज (कुशीनगर) रामकोला उपनगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों की लागत से निर्मित विवाह भवन प्रशासनिक लापरवाही का शिकार होकर बेकार पड़ा हुआ है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13, श्यामप्रसाद मुखर्जी नगर टोला दुबौली में बने इस विशाल भवन तक आज तक कोई पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया, जिसके कारण यह भवन उपयोग में ही नहीं आ पा रहा. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत ने लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके भव्य भवन तो तैयार करा दिया, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया. नतीजतन, ग्रामीणों को विवाह, वैदिक संस्कार और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए दूसरे गांवों व निजी भवनों पर निर्भर रहना पड़ता है.
झाड़ियों से घिरा भवन, दीवारें भी हो रहीं जर्जर
ग्रामीणों के अनुसार, उपेक्षा के चलते भवन के चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं. नियमित सफाई न होने से परिसर जंगली घास से भर चुका है. भवन की कई दीवारें अब टूट-फूट का शिकार हो रही हैं, जबकि मोटर और नलों की टोंटियां तक खराब पड़ गई हैं. स्थानीय निवासी अमित दुबे, यशवेंद्र, योगेन्द्र, प्रमोद और संतोष बताते हैं कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत अधिकारियों को मार्ग निर्माण के लिए पत्र और शिकायतें दीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, उनका आरोप है कि करोड़ों रुपये की सार्वजनिक संपत्ति प्रशासनिक उदासीनता के कारण बेकार पड़ी हुई है.
पंचायत प्रशासन से जवाबदेही की मांग
ग्रामीणों ने विवाह भवन तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क बनाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि मार्ग न होने तक विवाह हो या जनसभा—किसी भी प्रकार का कार्यक्रम यहां आयोजित ही नहीं किया जा सकता, इस मुद्दे पर जब अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो सकी। फोन कॉल रिसीव न होने के कारण उनका पक्ष नहीं मिल पाया.
जनता का बड़ा सवाल—भवन बना तो रास्ता क्यों नहीं?
ग्रामीण पूछ रहे हैं कि जब करोड़ों रुपये खर्च करके भवन बना दिया गया, तो वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता तैयार क्यों नहीं किया गया? योजना में यह महत्वपूर्ण पहलू कैसे छूट गया. अब स्थानीय जनता की निगाहें नगर पंचायत प्रशासन पर टिकी हैं कि आखिर इस उपेक्षित पड़े विवाह भवन की सुध कब ली जाएगी और मार्ग निर्माण की दिशा में कब कदम उठाए जाएंगे.
रिपोर्ट -गिरजेश गोविन्द राव /कप्तानगंज
यह भी पढ़े-मुरादाबाद Accident: आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस की छापेमारी


























