Advertisement

हमीरपुर में ड्रोन और नकाबपोशों की चहलकदमी से क्षेत्र में दहशत

हमीरपुर (मौदहा) : मौदहा कस्बे में ड्रोन और नकाबपोशों की चहलकदमी की अफवाहों से लोगों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है. क्षेत्र के लोग कई दिनों से दहशत में जी रहे हैं. कई जगहों पर लोग लाठी, डंडा लेकर रात में अपने घरों की रखवाली भी करते देखे जा रहे हैं.

कलीग को इम्प्रेस करने के लिए ज्यादा कोशिश करना क्यों पड़ सकता है भारी?

वहीं पुलिस वायरल वीडियो की तलाश में जुटी है साथ ही इस अफवाह के बारे में सभी को जानकारी दे डर को दूर कर रही है. मौदहा कस्बे में सेंट पॉल स्कूल के पीछे बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रात 10 बजे ड्रोन और नकाबपोशों के देखे जाने की एकाएक अफवाह फैल गई. लोग घरों से लाठी, डंडे, टार्च लेकर निकले और ओरी तालाब तक पीछा भी किया लेकिन कोई हाथ नहीं लगा.

क्या वो हर वक्त आपको नोटिस करता है? हो सकता है ये प्यार की शुरुआत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद करीब 100 से अधिक लोगों को समझा बुझाकर घरों में वापस भेजा. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि नगर में एक वायरल वीडियो से लोग दहसत में हैं. ये किसने किया है मामले की पड़ताल की जा रही है.