Advertisement

पति को शराब पिलाई, फिर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, 24 घंटे में खुला राज

महराजगंज. जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. राजाबारी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय नागेश्वर रौनियार की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. घटना 12 सितंबर की रात की है. पुलिस ने मात्र 24 घंटे में पूरे मामले का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रिलेशनशिप में खुश रहना चाहती हैं? सबसे पहले देखें लड़कों के ये बिहेवियर

प्यार जताने में लड़कियां क्यों करती हैं देरी? यही कारण लड़के करते हैं प्रपोज

शराब पिलाकर रची गई साजिश

जानकारी के मुताबिक नागेश्वर की पत्नी ने पहले उसे शराब पिलाई. जब नागेश्वर नशे में धुत्त होकर सो गया तो पत्नी ने प्रेमी को घर बुला लिया. इसके बाद पति के हाथ-पैर बांध दिए गए. पत्नी ने उसके सीने पर बैठकर गला दबाया और प्रेमी ने चाकू से सीने पर वार किया. थोड़ी ही देर में नागेश्वर की मौत हो गई.

हादसा दिखाने की कोशिश

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने इसे एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की. नागेश्वर के शव को बाइक पर बैठाकर करीब 1 किलोमीटर दूर ले जाया गया. शव को दमकी गांव के पास फेंक दिया गया. लेकिन शव का पैर बाइक से घिसटता रहा, जिससे चालबाजी तुरंत उजागर हो गई.

पुलिस को मिली सफलता

13 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे राहगीरों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी. शव के पास मिले मोबाइल और बाइक से पहचान की गई. शक के आधार पर पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने पहले टाल-मटोल किया लेकिन सख्ती के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

शादी और विवाद की पृष्ठभूमि

नागेश्वर ने 6 साल पहले नेपाल की रहने वाली नेहा गुप्ता से लव मैरिज की थी. एक बेटा भी हुआ. लेकिन करीब एक साल पहले नेहा का पास में रहने वाले जीतेन्द्र गौतम से अफेयर शुरू हो गया. इसी विवाद को लेकर दंपती के बीच झगड़े बढ़ते गए. आखिरकार दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रच डाली.

पुलिस का बयान

एसपी सोमेन मीना ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम ने तेजी से कार्रवाई की. 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

Report – Ashwani Kumar Dubey.