Advertisement

शर्मनाक वजह: राह तकते रह गई दुल्हन, नहीं आई बारात

कुशीनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहाँ दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे पक्ष ने बारात ही नहीं निकाली. जबकि लड़की पक्ष ने 1500 लोगों का खाना तैयार था. उनके मेहमान मौजूद थे.

Vastu के अनुसार केला कहां लगाएं? जानिए चमत्कारी दिशा

डीजे बज रहा था, लेकिन रात 8 बजे अचानक सूचना आई बारात नहीं आएगी. पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में बीते मंगलवार को शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. लेकिन दूल्हे पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने का हवाला देकर बारात नहीं लाने का फैसला कर लिया. जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

गर्लफ्रेंड के पैरेंट्स को पहली मुलाकात में कैसे जीतें? 3 टिप कमाल की

हताश परिजन पहले बंसी पुलिस चौकी और फिर पड़रौना थाने पहुंचे. जब दूल्हे के गांव पहुंचे तो घर पर ताला मिला. बता दें कि दूल्हा नागेंद्र साहनी की शादी आठ महीने पहले तय हुई थी. दहेज के रूप में 5 लाख रुपये, एक पल्सर बाइक और विदाई का सामान तय हुआ था. ये भी आरोप है कि शादी के दिन दूल्हे पक्ष ने नई मांगें रख दीं. लड़की वालों ने दहेज मांग बढ़ाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है.

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दहेज रूपी कुरीति ने एक और परिवार की खुशियाँ छीन लीं. लड़की पक्ष अब इस शादी को पूरी तरह खत्म करने का मन बना चुका है. सहारा समय की अपील है कि दहेज रूपी दानव को अपने परिवार का शिकार होने से बचाएं. प्रशासन से अनुरोध है कि यदि दहेज की वजह से बारात नहीं आयी है तो कड़ी सजा दिलाएं

रितेश पाण्डेय/कुशीनगर