बुढ़ाना: जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के पूर्व अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक करने की जरूरत है। क्योंकि अगर कोई चूक होती है तो हम लोग मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में लगातार शिविर आयोजित किए जाएंगे। नगर पंचायत बुढ़ाना में भी बड़ा शिविर आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त कस्बे और गांवों में भी लोगों को जागरूक करने और एसआईआर को लेकर सामने आ रही समस्याओं के समाधान को शिविर आयोजित करेंगे। साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता को बढ़ाने का काम लगातार कर रहे हैं।
Eggs खाने से पहले ये जांच जरूर करें, वरना होगी दिक्कत
पार्टनर से बात कम हो रही? इन Tips को फॉलो करते ही आएगा बदलाव
बुढ़ाना स्थित आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रमोद त्यागी ने कहा कि सभासद, जागरूक नागरिक और विभिन्न समाजिक संस्थाओं की ओर से एसआईआर के तहत लोगों के फार्म भरवाने और जमा कराने का कार्य किया जा रहा है, उसके लिए उन सभी लोगों की सराहना भी हो रही है।
कहा कि एक अहम बिंदु ये है कि जिस व्यक्ति की 2003 की लिस्ट में वोट है, उन्हें सिर्फ उक्त सूची में अपने वोट की जानकारी फार्म में देनी है। साथ ही जिनकी वोट 2003 की सूची में नहीं है, उन्हें अपने माता, पिता, दादा, दादी आदि की वोट की उक्त सूची के अनुसार जानकारी देनी है।
वोट हमारा बहुत बड़ा अधिकार है और हम सभी को मिलकर अपने इस अधिकार को बचाना है। वोट कौन किसे देगा, वो अलग बात है। लेकिन फिलहाल सबसे अहम ये है कि हमें अपने वोट के अधिकार की रक्षा करनी है और सही तरीके से एसआईआर की प्रक्रिया को पूरा करना है। साथ ही जो फार्म हम जमा करेंगे, उसकी एक फोटो प्रति अपने पास रखें।
रक्तदान शिविर का आयोजन
सपा नेता प्रमोद त्यागी ने बताया कि सपा संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर 22 नवंबर को बुढ़ाना निज निवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
गन्ने का पूरा भुगतान नहीं
सपा नेता प्रमोद त्यागी ने कहा कि बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल भैंसाना ने अभी तक पिछले वर्ष का भी गन्ने का भुगतान नहीं किया है। तीन सप्ताह का भुगतान अब भी बकाया है। जबकि नया पेराई सत्र भी शुरू हो चुका है। सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द से पूरा भुगतान किया जाए। साथ ही वर्तमान सत्र का भुगतान भी समय से हो। साथ ही उन्होंने कहा कि खाद की उपलब्धता नहीं होने से किसान परेशान हैं। गेहूं की बुवाई चल रही है, लेकिन किसानों को उर्वरक के लिए हलकान होना पड़ रहा है। उर्वरकों के दाम भी बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन किसानों को उपलब्धता फिर भी सुनिश्चित नहीं है। साथ ही जगह जगह नकली और घटिया उर्वरक का उत्पादन और बिक्री से भी किसानों को ठगा जा रहा है। हमारी मांग है कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करे।
मुख्य रूप से ये रहे मौजूद
हाफीज शेरदीन, सभासद इमरान कुरैशी, राशिद मंसूरी, नसीम सिद्दीकी, नितिन शर्मा, राशिद कुरैशी, इकबाल कुरैशी, बार संघ बुढ़ाना के अध्यक्ष विनोद त्यागी, तनवीर कुरैशी, संजीव वर्मा, दीपक प्रजापति, हाशिम कुरैशी, नितिन पंवार, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद हुसैन, पुनीत गर्ग, अंकित त्यागी, अवि त्यागी, फारुख अंसारी, अबरार कुरैशी, अहसान सैफी, आदित्य त्यागी, अमित कुमार, शकील उमरपुर आदि मौजूद रहे।

























