Advertisement

सपा का चुनावी शंखनाद: चित्रकूट में कार्यकर्ताओं को तैयारी का संदेश

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है. इसी क्रम में चित्रकूट विधानसभा 236 सदर विधायक अनिल प्रधान के संयोजन में बूथ स्तरीय PDA संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को एमएलसी चुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति सिखाई गई और उन्हें सक्रिय होकर कार्य करने की अपील की गई.

मुख्य अतिथियों ने किया भव्य स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह, एमएलसी मानसिंह यादव, पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद, सांसद कृष्णा पटेल, जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष माता प्रसाद कुशवाहा, भैया लाल यादव, गौरी शंकर मिश्रा, सत्यनारायण पटेल, अनुज यादव और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्भय सिंह पटेल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का सदर विधायक अनिल प्रधान और कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर स्वागत किया.

मतदाता जोड़ने की अपील
पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर लोगों से संपर्क करना और मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करवाना चाहिए. वहीं, एमएलसी मानसिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि अभी से एमएलसी और विधानसभा चुनाव दोनों के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू करें, तभी PDA का सपना साकार हो पाएगा.

बसपा और भाजपा पर निशाना
पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि “9 अक्टूबर को लखनऊ में हुई रैली में मायावती ने भाजपा की तारीफ कर यह साबित कर दिया कि अब वह दलितों की हितैषी नहीं रहीं।” उन्होंने PDA संवाद के साथ भाईचारा और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया.

सपा कार्यकर्ताओं से अपील
जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 25 अक्टूबर तक फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करें, ताकि नाम समय पर मतदाता सूची में जुड़ सके. सांसद कृष्णा पटेल ने वीडियो संदेश में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा कि “केंद्र सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी और किसान की समस्याएं बढ़ी हैं.”

कार्यक्रम का समापन और संदेश
कार्यक्रम के संयोजक सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में डॉ. राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं और 2027 में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करें. साथ ही, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कमर कस लें.

यह भी पढ़े- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से फर्जी इलाज का खुला खेल!