Advertisement

सीतापुर में दीपावली से पहले अवैध पटाखा माफियाओं पर कार्रवाई

सीतापुर: दीपावली से पहले सीतापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस पटाखा बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना मछरेहटा पुलिस ने बुधवार देर रात छापा मारकर आरोपी के पास से ढाई कुंतल विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है.

बिना लाइसेंस बन रहे थे पटाखे
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूरजपुर बाजार मजरा तिवारीपुर से नसीर पुत्र बुद्धा, निवासी ग्राम बनियामऊ, को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान घर से बारूद, कोयला मिक्स पाउडर, रंगीन महताब पटाखे, खोखे, सिंगाड़ा पटाखे और पटाखा जलाने की बाती जैसी चीजें मिलीं.

घर में मिला बारूद और उपकरणों का जखीरा
पुलिस को मौके से तराजू, बाट, लोहे का सांचा, टेप, चलनी, चमचा, फेवीकाल, गोंद, रेत, अबरी, सूतली और कोयले का बुरादा जैसी वस्तुएं भी मिलीं. जांच में सामने आया कि आरोपी काफी समय से अवैध रूप से पटाखा निर्माण का काम कर रहा था.

मुकदमा दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया
मछरेहटा थाना पुलिस ने मुकदमा संख्या 269/2025, धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के दौरान बिना लाइसेंस पटाखा बनाने या बेचने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके.

रिपोर्ट- आशीष निषाद

ये भी पढ़े- मुजफ्फरनगर अस्पताल में हंगामा, ठप हुई स्वास्थ्य सेवाएं