Advertisement

सीतापुर ड्रग्स स्कैम: 26 हजार सिरप में मिली गड़बड़ी, अस्पताल सील

सीतापुर: मिश्रिख क्षेत्र में ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई से हड़कंप मच गया, नैमिष धाम अस्पताल और मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया. जहां कोडीनयुक्त कफ सिरप के मामले में भारी गड़बड़ी पाई गई.

लखनऊ जांच में खुली पोल
लखनऊ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में नारकोटिक और कोडीनयुक्त कफ सिरप की जांच के दौरान अनियमितताएं सामने आईं. इसके बाद मिश्रिख नैमिष मार्ग स्थित ग्राम अटवा में संचालित नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक अनीता कुरील की अगुवाई में छापेमारी की गई.

26 हजार दवाइयों में अनियमितता
जांच में पता चला कि लगभग 26 हजार दवाओं की सप्लाई इस अस्पताल और मेडिकल स्टोर को की जा रही थी. मेडिकल संचालक शिवम कुमार कोई भी क्रय-विक्रय अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके. मौके पर रखी लगभग एक हजार सिरप की बोतलों में गड़बड़ी पाई गई.

सील और रिपोर्टिंग
औषधि निरीक्षक ने बताया कि स्टॉक और बिलों में भारी अंतर पाया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि दवाओं का अनधिकृत भंडारण और विक्रय हो रहा था. जांच टीम ने तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया.

प्रशासन की निगरानी में जांच
उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद और इंस्पेक्टर पंकज तिवारी की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर को बंद कराया गया. बाद में तहसीलदार अजीत जायसवाल की देखरेख में औषधि निरीक्षक की टीम ने विस्तृत जांच पूरी की.

अगले कदम
प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है, संचालक के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे क्षेत्र में अवैध दवा कारोबार पर कड़ा संदेश गया है.

रिपोर्ट- आशीष निषाद

यह भी पढे़- सपा का चुनावी शंखनाद: चित्रकूट में कार्यकर्ताओं को तैयारी का संदेश