कुशीनगर: मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण पोर्टल आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में जिले में कप्तानगंज तहसील प्रथम स्थान प्राप्त किया है . जनपद ने विकास और राजस्व योजनाओं में बेहतर क्रियान्वयन के लिए कुशीनगर जिले में कप्तानगंज तहसील ने पहला स्थान प्राप्त किया है .
ईगो, स्वाभिमान, घमंड: Expert से समझें कैसे बचाएं रिश्ते
Internet यूज करते हैं तो डॉक्टरों की चेतावनी पढ़ लें
एसडीएम विनोद गुप्ता ने सभी कर्मियों को बधाई दी और कहा कि हमें तहसील को विकास और राजस्व योजनाओं में बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिले में पहला स्थान मिला है . माह अगस्त के लिए जारी सीएम डैशबोर्ड में कप्तानगंज को 100 में से 83 पाकर रैंकिंग 136 रही तो वही तहसील कसया को 100 में से 82,तहसील हाटा को 100 में से 80 तहसील खड्डा को 100 में 78 तहसील पडरौना को 100 में 76 तहसील तमकुहीराज को 100 में 69 रही .
एसडीएम कप्तानगंज ने प्रसन्नता व्यक्त की . उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन के लिए सभी कर्मियों को बधाई दी कहा कि निश्चित रूप से जिले में पहला स्थान प्राप्त करना तहसील के लिए विशेष उपलब्धि है, लेकिन रैंकिंग से संतुष्ट होने के बजाय और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा . उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जिला प्रशासन को इसी मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करना है.
कप्तानगंज तहसील से गिरजेश गोविंद राव की रिपोर्ट