Advertisement

गाजियाबाद में सर्विस Road पर हंगामा, बिजली पोल गिरा, अधिकारी लापता

गाजियाबाद: थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के विक्रम एन्क्लेव में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा. प्लॉट नंबर 9 के सामने लगे दो बिजली के पोल अचानक टूटकर सड़क पर गिर गए। दोनों पोल पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है.

दो कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त
पोल और ट्रांसफार्मर गिरने से वहां खड़ी दो कारें, UP14 GH 5000 और DL 2C AY 3350 — बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो ट्रांसफार्मर का तेल सड़क पर फैलने लगा, जिससे आग लगने की आशंका पैदा हो गई और आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया.

स्थानीय लोग बोले—“बिजली विभाग की घोर लापरवाही”
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसे पूरी तरह बिजली विभाग की लापरवाही बताया, उनका कहना है कि पोल काफी समय से जर्जर थे, लेकिन विभाग की ओर से कोई रखरखाव नहीं किया गया.

किसी की जान नहीं गई, बड़ी राहत
सबसे राहत की बात यह रही कि हादसे के समय कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया, स्थानीय लोग बताते हैं कि हादसे की सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में नाराजगी और ज्यादा बढ़ गई है.

इसे भी पढ़े- डायरिया अभियान में निजी अस्पतालों की Entry, जानें क्या बोले सीएमओ