मुरादाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्र साधना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में उल्लास का माहौल है, इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मारक डाक टिकट और चांदी का सिक्का जारी कर इतिहास रच दिया.
पहली बार भारतीय मुद्रा पर भारत माता की छवि
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज जारी किए गए सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह है, वहीं दूसरी ओर सिंह पर विराजमान भारत माता की छवि और संघ के कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं. यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार है कि किसी सिक्के पर भारत माता की छवि अंकित की गई है, साथ ही सिक्के पर संघ का बोध वाक्य भी अंकित किया गया है.
स्वयंसेवकों में उमड़ा उत्साह
इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर के स्वयंसेवकों में भारी उत्साह देखने को मिला. मुरादाबाद में भी आरएसएस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का यह संबोधन लाइव प्रसारण के जरिए देखा और इस अविस्मरणीय पल को साझा किया. कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया.
मुरादाबाद में संघ की पृष्ठभूमि
इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख डॉ. पवन जैन ने कहा कि यह क्षण हमेशा यादगार रहेगा. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में संघ की पहली शाखा 1940 में टाउन हॉल मैदान में लगी थी और पहले प्रचारक शंकर राव दामले नागपुर से आए थे, उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष विजयदशमी पर जिले में लगभग 100 विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़े-नवरात्रि की नवमी पर मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब, माता रानी के जयकारों से गूंजा माहौल