कप्तानगंज के रामकोला नगर पंचायत में विकास कार्यों को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आ रहे हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन आम जनता के हित में किए जाने वाले कार्यों में पारदर्शिता न के बराबर है. स्थानीय सूत्रों और क्षेत्रीय लोगों की शिकायत है कि नगर पंचायत के तहत सड़क निर्माण ऐसे मार्गों पर किया जा रहा है, जहां आवागमन नाममात्र है. वहीं, जिन रास्तों पर रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं, वहां सड़क निर्माण की कोई पहल नहीं की गई, इससे आम जनता में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है.
इसके अलावा, करोड़ों रुपये की लागत से बनाए जा रहे विवाह भवन पर भी सवाल उठ रहे हैं, भवन ऐसे स्थान पर बनाया जा रहा है, जहां न तो उचित रास्ता है और न ही लोगों की पहुंच. नागरिकों का कहना है कि जब वहां रास्ता ही नहीं, तो विवाह भवन निर्माण की आवश्यकता किस आधार पर तय की गई? नगर पंचायत में लाखों रुपये खर्च करके लगाए गए स्ट्रीट तिरंगा लाइट भी महज कुछ महीनों में खराब होकर बंद हो गई हैं.

http://दरिंदगी: ‘तुम्हारी Sister को मार दिया, आकर ले जाओ’
आरोप है कि छह महीने भी ये लाइटें लगातार नहीं जल सकीं, जिससे गुणवत्ता और पारदर्शिता पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.
स्थानीय लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि इन परियोजनाओं में करोड़ों रुपये का बंदरबांट किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से न तो कोई कार्रवाई हुई है और न ही किसी प्रकार की जांच
इससे लोगों में यह धारणा बनती जा रही है कि पूरे मामले को लेकर शासन-प्रशासन उदासीन है. जनता की मांग है कि नगर पंचायत के सभी कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, ताकि भ्रष्टाचार उजागर हो सके और जनहित के कार्य सही दिशा में आगे बढ़ें.

रिपोर्ट -गिरजेश गोविन्द राव /कप्तानगंज
ये भी पढ़े-विश्व कमल संस्थान: पिता के कदमों पर बेटों का कदमताल, गरीबों के बीच कंबल वितरण


























