रायबरेली: जिले के अमावा ब्लॉक के मखदूमपुर गांव में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप यादव और उनके परिजनों पर गंभीर आरोप लगे हैं. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2017 में करीब 5 बीघे सरकारी जमीन का फर्जी पट्टा दिलीप यादव ने अपनी मां के नाम करवाया. इस जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Politics : पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पहुंचे गयाजी, पितृपक्ष में किया पिंडदान!
शिकायतकर्ता के अनुसार, यह पट्टा पूरी तरह से अवैध तरीके से कराया गया था और इसमें सरकारी नियमों को दरकिनार किया गया. आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन का कब्जा लेकर कागजों में फर्जीवाड़ा किया गया.
Patna : ईमेल में RDX धमकी, गुरुद्वारा में अफरा-तफरी!
इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हालांकि दिलीप यादव ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि यह सब उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश है.
Lakhisarai : वेतन में कटौती पर मजदूरों का आंदोलन, लखीसराय बाजार जाम!
गांव के कई लोगों ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यदि वास्तव में फर्जी तरीके से सरकारी जमीन का पट्टा कराया गया है तो इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
फिलहाल मामला जांच के अधीन है. ग्रामीणों और शिकायतकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकरण में पारदर्शिता के साथ जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और फर्जीवाड़े की प्रथा पर रोक लग सके.


























