Advertisement

अहोई अष्टमी: भीड़ नियंत्रण के लिए चार सुपर जोन, मोर्चा संभाले अधिकारी

अहोई अष्टमी के पावन पर्व पर राधाकुंड में होने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्नान को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए पूरे क्षेत्र को चार सुपर जोन, 12 जोन और 30 सेक्टरों में बाँटा गया है.

सोमवार को राधे श्याम गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी सीपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मेले से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और स्नान व्यवस्था की समीक्षा की.


चार सुपर जोन और 30 सेक्टरों में विभाजित मेला क्षेत्र

एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी दी कि राधाकुंड स्नान के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है. पूरे क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 12 जोन और 30 सेक्टरों में विभाजित कर हर सेक्टर में जिम्मेदार अधिकारी तैनात किए गए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया है, जिसमें शामिल हैं —

  • 5 एडीशनल एसपी (Additional SPs)
  • 13 सीओ (सर्किल ऑफिसर)
  • 55 इंस्पेक्टर
  • 250 उपनिरीक्षक (Sub-Inspectors)
  • 600 आरक्षी (Constables)
  • 94 महिला आरक्षी (Female Constables)

इसके अतिरिक्त पीएसी बल और प्रशिक्षित गोताखोरों को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.


स्नान स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने बताया कि राधाकुंड में स्नान के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए कुंड की सीढ़ियों से कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से उठाया गया है.


रात्रि 3 बजे के बाद स्नान की अनुमति — डीएम का निर्देश

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्तिक नियम सेवा में जुटे भक्तों को रात्रि तीन बजे के बाद ही स्नान करने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि एक साथ अधिक भीड़ जुटने से अव्यवस्था फैल सकती है, इसलिए स्नान की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से होनी चाहिए. साथ ही, सभी विभागों को चौकन्ना रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के निर्देश दिए गए.


एसपी देहात ने दिए सख्त निर्देश

एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से लापरवाही न बरते. हर सेक्टर में पर्याप्त बल तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के स्नान कर सकें.


प्रशासन ने की अपील – श्रद्धालु बनें सहयोगी

प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है डीएम ने कहा कि “अहोई अष्टमी का स्नान श्रद्धा का विषय है, इसलिए सभी लोग शांतिपूर्वक और संयम के साथ स्नान करें.” अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति में अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े- धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा से पहले मथुरा में भव्य ‘अक्षत महोत्सव’ की तैयारी!