Advertisement

जनप्रतिनिधियों ने किया विराट कुश्ती दंगल का सम्मान

कुशीनगर: विगत 97 वर्षों से परंपरा के रूप में आयोजित मठिया मेला में इस साल भी विराट कुश्ती दंगल ने दर्शकों का ध्यान खींचा. मैदान में गूंजते जयकारों, तालियों और “भारत माता की जय” के नारों के बीच अखाड़े में उतरे पहलवानों ने लोगों का दिल जीत लिया.

जनप्रतिनिधियों का संदेश
मेला संयोजक और सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा, “मठिया मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है. कुश्ती जैसे आयोजन युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं.” ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने कहा, “कुश्ती में हार-जीत से बढ़कर सम्मान और परिश्रम अहम है, यही भावना देश को मज़बूत बनाती है.”
पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, “आज जब आधुनिक खेलों का दौर है, ऐसे में अखाड़ों की गूंज सुनाई देना गर्व की बात है.”
क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा, “कुश्ती हमारी मिट्टी की पहचान है. जब पहलवान अखाड़े में उतरते हैं, पूरा देश उनके साथ खड़ा होता है.”

देशभर से आए नामी पहलवान
दंगल में बिहार, झारखंड, पंजाब, उत्तराखंड, वाराणसी, संतकबीरनगर, गोरखपुर और कुशीनगर सहित कई स्थानों से नामी पहलवान ने हिस्सा लिया. हर दांव और पैंतरे पर दर्शक तालियों और जयकारों से गूंज उठे, दंगल का संचालन कुणाल राव ने किया, जबकि रेफरी शोभा यादव और रामप्रीत यादव रहे.

मौजूद रहे प्रमुख अतिथि और जनप्रतिनिधि
भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, विधायक मनीष जायसवाल, गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष अतुल सिंह, सफाई आयोग उपाध्यक्ष लालाबाबू बाल्मीकि, राज्य पिछड़ा आयोग सदस्य फुलबदन कुशवाहा, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, ब्लॉक प्रमुख शशांक दुबे, और कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

प्रशासनिक अमला भी रहा उपस्थित
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, उपजिलाधिकारी रामबीर सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय, हनुमानगंज के संजय कुमार, नेबुआ नौरंगिया के दीपक सिंह और चौरा खास के अजय पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे.

सांस्कृतिक और खेल विरासत का प्रतीक
विराट कुश्ती दंगल न सिर्फ खेल का उत्सव था, बल्कि संस्कृति, परंपरा और देशभक्ति की भावना का भी प्रतीक बना. आयोजकों और प्रशासन की ओर से सुनिश्चित किया गया कि दर्शक सुरक्षित और आनंदपूर्वक कार्यक्रम का हिस्सा बनें.

रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा

इसे भी पढ़े- सीतापुर: छात्राओं ने संभाली DM और SP की कुर्सी