Advertisement

प्रतापगढ़ में चोर की अफवाह से मचा हड़कंप – युवक ने की फायरिंग, दो ग्रामीण घायल

प्रतापगढ़ में चोर की अफवाह से मचा हड़कंप

प्रतापगढ़ के भुवालपुर गांव में चोर की अफवाह ने बड़ी घटना को जन्म दे दिया. अफवाह फैलते ही ग्रामीण लाठी-डंडे और हथियार लेकर बाहर निकल आए और चोरों की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान हुई फायरिंग में दो ग्रामीण घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है.

चोर की अफवाह से मचा हड़कंप
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के भुवालपुर गांव का है. रविवार रात करीब 8 बजे गांव में अचानक यह अफवाह फैल गई कि चोर घुस आए हैं. अफवाह सुनते ही ग्रामीण तुरंत सक्रिय हो गए और लाठी-डंडों व हथियारों के साथ चोरों की तलाश में निकल पड़े.

फायरिंग में दो लोग घायल
ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी के माहौल में एक युवक ने अचानक बंदूक से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गांव के ही राहुल गौतम और सूरज गौतम गोली लगने से घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस मौके पर पहुंची
गोलीकांड की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल भारी पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना और घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.

अफवाहों से परेशान ग्रामीण
प्रतापगढ़ में बीते एक हफ्ते से आसमानी ड्रोन और चोरों की अफवाहें लगातार फैल रही हैं. गांवों में बार-बार इस तरह की चर्चाओं से ग्रामीण दहशत में हैं. भुवालपुर गांव में भी रविवार रात जैसे ही अफवाह फैली, लोग हथियार लेकर सड़कों पर उतर आए। लेकिन अफवाह की आड़ में हुई फायरिंग से दो ग्रामीण घायल हो गए.

पुलिस की कार्रवाई
एडिशनल एसपी शैलेंद्र लाल ने बताया कि गोली लगने से दोनों लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

इसे भी पढ़े- राष्ट्रपति के दौरे से पहले मथुरा में सुरक्षा कड़ी, ACS और DGP ने संभाली कमान