Advertisement

Pilibhit में भीषण सड़क हादसा — एक की मौके पर मौत!

पीलीभीत: जनपद पीलीभीत के तहसील कलीनगर क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसा नवदिया सुखदासपुर मोड़ के पास हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विशाल पुत्र रामप्रसाद भारती (निवासी जमुनिया खास) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है, वहीं हादसे में विपिन पुत्र हंसराम, उमेश पुत्र रामसहाय, करन पुत्र रामगोपाल और अभिषेक पुत्र लालता प्रसाद घायल हुए हैं.

पुलिस की तत्परता से बची जान

घटना की सूचना मिलते ही जमुनिया चौकी इंचार्ज, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, डिलेश शास्त्री और पूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर देखते हुए विपिन कुमार को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

अज्ञात वाहन चालक फरार

यह हादसा थाना माधौटांडा क्षेत्र के कलीनगर पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, हादसे के बाद स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, थाना माधौटांडा पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और फरार वाहन की तलाश जारी है.

ये भी पढ़े- बुलंदशहर: भूपेंद्र की हत्या में भाभी और उसका साथी हिरासत में