अच्छी-भली जिंदगी अचानक तब बदल जाती है जब मोहब्बत अंधेपन का रूप ले लेती है. मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक निर्दोष की हत्या कर दी. इस हत्या का मकसद अपने ही पिता और भाई को फंसाकर जेल भिजवाना था, ताकि वह मनपसंद शादी कर सके. आइए जानते हैं इस सनसनीखेज मामले की पूरी कहानी.
निर्दोष योगेश बना साजिश का शिकार
गुरेठा गांव का रहने वाला पेंटर योगेश कुमार इस पूरी साजिश का शिकार बन गया। दरअसल, युवती स्वाति ने अपने प्रेमी मनोज और उसके साथी मंजीत को योजना के तहत किसी भी राहगीर की हत्या करने के लिए उकसाया था. मनोज और मंजीत ने रविवार की शाम गांव के बाहर गागन नदी के घाट पर किसी निवासी को निशाना बनाने की योजना बनाई. दुर्भाग्य से, उसी वक्त योगेश वहां से गुजरा और उसकी किसी से कोई दुश्मनी न होते हुए भी वह इन अपराधियों का शिकार बन गया. दोनों ने ईंटों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और मौके पर ही उसकी जान ले ली.
परिवार को फंसाने की खतरनाक चाल
हत्या के बाद आरोपी मनोज ने योगेश के ही मोबाइल से पुलिस को फोन किया और झूठी कहानी गढ़ी. उसने बताया कि योगेश को गांव के ही गौरव, कपिल और शोभाराम पीट-पीटकर मार रहे हैं. यह सब कुछ सिर्फ स्वाति के परिवार को फंसाने की चाल थी, ताकि उसके पिता और भाई जेल चले जाएं और वह अपनी मर्जी से शादी कर सके.
पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी
जांच में पुलिस को शक हुआ और जब सुराग मिले तो आरोपियों की लोकेशन नया मुरादाबाद योजना में मिली. पुलिस ने घेराबंदी की तो मनोज और मंजीत ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली मनोज के पैर में लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले की साजिशकर्ता युवती स्वाति को भी पकड़ा. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पूरी योजना उसी ने बनाई थी.
पुलिस का खुलासा
थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि यह हत्या प्रेम और धोखे की खतरनाक साजिश का नतीजा है. स्वाति का मकसद सिर्फ अपने परिवार को फंसाना और मनोज से शादी करना था. निर्दोष पेंटर योगेश इस घिनौनी योजना का शिकार बन गया.
इसे भी पढ़े- मथुरा में युवक ने सीएम योगी को दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार